फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गेहूं की पैदावार जानने के लिए सोमवार को डीएम डॉ. वीके सिंह ने क्रॉप कटिंग कराई. इसके लिए कई अधिकारियों के साथ ग्राम ढिलावल पहुंचे डीएम ने किसानों के साथ मिलकर स्वयं फसल काटी. डीएम के दरांती पकड़ते देख अन्य कर्मचारी भी फसल काटने लगे. क्राफ्ट कटिंग में 18.600 किलो ग्राम गेहूं उत्पादित होने की जानकारी हुई. इस अवसर पर डीएम ने किसानों का उत्साहवर्धन भी किया.
क्रॉप कटिंग कराने पहुंचे डीएम ने किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए खेती में तकनीकी का प्रयोग करने की सलाह दी. उन्होंने किसानों को कृषि कार्यों में तकनीक की मदद लेने की सलाह के साथ उन्नतशील बीजों के प्रयोग पर जोर दिया. डीएन ने कहा कि सरकारी बीज गोदामों पर अनुदान पर बीज उपलब्ध रहते हैं. इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कृषि अधिकारियों से संपर्क अवश्य करें.
बता दें. तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के निर्देशन में तहसील सदर परगना पहाड़ा के ग्राम ढिलावल में किसान विश्वनाथ के खेत गाटा संख्या 283/0.214 हेक्टेयर में से 43.5 वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई. जिलाधिकारी द्वारा गेहूं की कटाई कर क्रॉप कटिंग का शुभारंभ किया गया. इस दौरान महेंद्र सिंह आईएएस (प्रशिक्षु) एवं प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी आशीष भारद्वाज को क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया. खेत के एरिया में क्रॉप कटिंग के परिणाम स्वरूप 18.600 किग्रा गेंहूं उत्पादित हुआ. इस अवसर पर संवंधित अधिकारी व तहसीलकर्मी मौजूद रहे.