ETV Bharat / sports

Watch: रोहित-कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तबाही मचाने को तैयार, नागपुर में खास अंदाज में की तैयारी - IND VS ENG 1ST ODI

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नागपुर वनडे से पहले कमर कस चुके हैं.

Rohit sharma Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 5, 2025, 3:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज बेरंग नजर आ रहे हैं, इनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते इन दोनों को ट्रोल होना पड़ रहा है.

अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले रोहित-कोहली के पास रंग में लौटने का मौका होगा. इसके साथ ही दोनों के पास आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बड़े टूर्नामेंट से फॉर्म हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा.

Rohit sharma Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI Photo)

नागपुर वनडे में रोहित-विराट पर होंगे नजरें
भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी यानी गुरुवार को पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाने वाला है. उससे पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी कमर कर ली है. नागपुर से इन दोनों की तैयारी का एक वीडियो सामने आया है.

रोहित-विराट ने तूफानी अंदाज में किया अभ्यास
इस वीडियो में रोहित और विराट दोनों बारी-बारी से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. हिटमैन अपने वाइट बॉल फॉर्मेट वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं. वह बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं. इस दौरान रोहित को कदमों का इस्तेमाल कर शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वीडियो में रोहित स्विप और रिवर्स स्वीप शॉट्स भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली अपने हिसाब से फील्डिंग सेट करते हैं और उसके अनुसार खेलते हुए दिख रहे हैं. विराट इस दौरान कदमों का इस्तेमाल कर आक्रामक शॉट लगा रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान नेट्स में शानदार कवर ड्राइव, कट शॉट और फुल शॉट खेले. इसके अलावा विराट सामने की तरह ड्राइव लगाते हुए भी दिखाई दिए.

Rohit sharma Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI Photo)

रोहित-विराट का भारत के लिए वनडे में प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 265 वनडे मैचों में 31 शतक और 57 अर्धशतकों के साथ 10866 रन बना चुके हैं. विराट के नाम 295 वनडे मैचों में 50 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 13906 रन दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच बनेंगे नंबर 1, इन 4 दिग्गजों को पछाड़कर करेंगे बड़ा कारनामा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज बेरंग नजर आ रहे हैं, इनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते इन दोनों को ट्रोल होना पड़ रहा है.

अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले रोहित-कोहली के पास रंग में लौटने का मौका होगा. इसके साथ ही दोनों के पास आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बड़े टूर्नामेंट से फॉर्म हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा.

Rohit sharma Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI Photo)

नागपुर वनडे में रोहित-विराट पर होंगे नजरें
भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी यानी गुरुवार को पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाने वाला है. उससे पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी कमर कर ली है. नागपुर से इन दोनों की तैयारी का एक वीडियो सामने आया है.

रोहित-विराट ने तूफानी अंदाज में किया अभ्यास
इस वीडियो में रोहित और विराट दोनों बारी-बारी से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. हिटमैन अपने वाइट बॉल फॉर्मेट वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं. वह बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं. इस दौरान रोहित को कदमों का इस्तेमाल कर शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वीडियो में रोहित स्विप और रिवर्स स्वीप शॉट्स भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली अपने हिसाब से फील्डिंग सेट करते हैं और उसके अनुसार खेलते हुए दिख रहे हैं. विराट इस दौरान कदमों का इस्तेमाल कर आक्रामक शॉट लगा रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान नेट्स में शानदार कवर ड्राइव, कट शॉट और फुल शॉट खेले. इसके अलावा विराट सामने की तरह ड्राइव लगाते हुए भी दिखाई दिए.

Rohit sharma Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI Photo)

रोहित-विराट का भारत के लिए वनडे में प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 265 वनडे मैचों में 31 शतक और 57 अर्धशतकों के साथ 10866 रन बना चुके हैं. विराट के नाम 295 वनडे मैचों में 50 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 13906 रन दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच बनेंगे नंबर 1, इन 4 दिग्गजों को पछाड़कर करेंगे बड़ा कारनामा
Last Updated : Feb 5, 2025, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.