भागलपुर:जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत पकड़ा गांव में पूर्व मुखिया घनश्याम कुमार के घर अचानक 2:00 बजे रात में उनके पूजा रूम में मगरमच्छ घुस गया. घनश्याम कुमार का पूरा परिवार छठ पूजा को लेकर देर रात तक जगा हुआ था. अचानक पूजा रूम से आवाज आने पर देखने गए तो आंख फटी की फटी रह गई.
भागलपुर में अचानक घर में घुस मगरमच्छ:उनके पूजा रूम में 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुसा हुआ था. शोर मचाने के बाद मगरमच्छ को उग्र होता देख पूजा रूम का गेट बंद कर दिया गया. उसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन नवगछिया रेंज ऑफिस वन विभाग के अमन कुमार ने वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद 7 सदस्यीय टीम के साथ सभी पकड़ा गांव पहुंचे.
आधे घंटे तक टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन:इससे पहले ही वन विभाग से जुड़े पकड़ा गांव के आसपास वन विभाग से जुड़े ज्ञान चंद्र ज्ञानी और उनकी टीम को मौके पर पहुंचने की आग्रह किया गया. उसके बाद टीम ने करीब 2:40 बजे से रेस्क्यू अभियान चालू किया. वन विभाग, डॉल्फिन मित्र और बर्ड गाइड की पूरी टीम के द्वारा रेस्क्यू चलाया गया और आधे घंटे के करीब समय में मगरमच्छ को काबू में किया गया.
वन विभाग ले गई साथ: मगरमच्छ की आंखों पर कपड़ा डाल दिया गया. जिसके बाद रस्सी उसे बांधकर वन विभाग के ऑफिस में लाया गया. इसकी जानकारी नवगछिया वन विभाग में पदस्थापित अमन कुमार वनरक्षक ने दी. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अमन कुमार बताते हैं कि हमें देर रात सूचना मिली कि मगरमच्छ पकड़ा गांव के पूर्व मुखिया घनश्याम कुमार के घर में घुस गया है.