बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूजा रूम में घुसा मगरमच्छ, सुबह का अर्घ्य देने जा रहे लोगों के बीच दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - CROCODILE IN BHAGALPUR

शुक्रवार की अहले सुबह एक घर में अचानक एक मगरमच्छ घुस गया. छठ की तैयारी करने के दौरान विशालकाय को देखकर लोग डर गए.

Crocodile IN bhagalpur
भागलपुर में अचानक घर में घुस मगरमच्छ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:42 AM IST

भागलपुर:जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत पकड़ा गांव में पूर्व मुखिया घनश्याम कुमार के घर अचानक 2:00 बजे रात में उनके पूजा रूम में मगरमच्छ घुस गया. घनश्याम कुमार का पूरा परिवार छठ पूजा को लेकर देर रात तक जगा हुआ था. अचानक पूजा रूम से आवाज आने पर देखने गए तो आंख फटी की फटी रह गई.

भागलपुर में अचानक घर में घुस मगरमच्छ:उनके पूजा रूम में 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुसा हुआ था. शोर मचाने के बाद मगरमच्छ को उग्र होता देख पूजा रूम का गेट बंद कर दिया गया. उसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन नवगछिया रेंज ऑफिस वन विभाग के अमन कुमार ने वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद 7 सदस्यीय टीम के साथ सभी पकड़ा गांव पहुंचे.

भागलपुर में अचानक घर में घुस मगरमच्छ (ETV Bharat)

आधे घंटे तक टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन:इससे पहले ही वन विभाग से जुड़े पकड़ा गांव के आसपास वन विभाग से जुड़े ज्ञान चंद्र ज्ञानी और उनकी टीम को मौके पर पहुंचने की आग्रह किया गया. उसके बाद टीम ने करीब 2:40 बजे से रेस्क्यू अभियान चालू किया. वन विभाग, डॉल्फिन मित्र और बर्ड गाइड की पूरी टीम के द्वारा रेस्क्यू चलाया गया और आधे घंटे के करीब समय में मगरमच्छ को काबू में किया गया.

वन विभाग ले गई साथ: मगरमच्छ की आंखों पर कपड़ा डाल दिया गया. जिसके बाद रस्सी उसे बांधकर वन विभाग के ऑफिस में लाया गया. इसकी जानकारी नवगछिया वन विभाग में पदस्थापित अमन कुमार वनरक्षक ने दी. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अमन कुमार बताते हैं कि हमें देर रात सूचना मिली कि मगरमच्छ पकड़ा गांव के पूर्व मुखिया घनश्याम कुमार के घर में घुस गया है.

"हम लोग तुरंत ही एक्शन में आए और सीनियर अधिकारी को इसकी सूचना दी. डीएफओ मैम को भी इसकी सूचना दी गई. उसके बाद अपनी टीम के साथ हमने कड़ी मशक्कत के साथ मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ करीब 8 फीट लंबा है और इस मगरमच्छ के रेस्क्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं पहुंची है."- अमन कुमार, वनरक्षक

इस मगरमच्छ को दिवाली के समय से तलाशा जा रहा था: अमन कुमार ने कहा कि मगरमच्छ भी ठीक है. वह बताते हैं कि छठ पूजा के दौरान कई घाटों पर हमने अपनी टीम के साथ लोगों को मगरमच्छ से बचने के लिए जागरूकता फैलाया है. मगरमच्छ दिखे तो तुरंत कॉल करने की सलाह दी गई है. कई जगह पोस्टर भी लगाए थे. उनका कहना है कि लगातार इसी मगरमच्छ को खोजने के लिए विभाग द्वारा दीपावली के पूर्व से ही निगरानी की जा रही थी. आखिरकार नवगछिया वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने आगे कहा कि अब अगले आदेश का इंतजार है. इसके बाद डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर के आदेश के बाद इस मगरमच्छ को गंगा के मुख्य धारा में छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

घर के आंगन में घूम रहा था विशालकाय मगरमच्छ, नजर पड़ते ही लोगों की निकल गयी चीख..जानें फिर क्या हुआ?

मोतिहारी में पिछले दो दिनों से डेरा जमाये था मगरमच्छ, रेस्क्यू टीम ने आधी रात को इस तरह पकड़ा

Last Updated : Nov 8, 2024, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details