झांसी :गांववालों ने पहले मगरमच्छ को पकड़ा और फिर साइकिल पर रखकर पूरे जुलूस निकाला. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी मिली तो वन विभाग की टीम पहुंच गई और मगरमच्छ को बेतवा नदी में छोड़ दिया. बताते हैं कि गांव में मगरमच्छ के घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन उसे पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को पकड़ लिया.
पूरा मामला झांसी के मोठ तहसील के भरोसा गांव का है. कुछ दिनों पहले गांव में नाले से एक मगरमच्छ बाहर आ गया था. मगरमच्छ को गांव की सड़क पर देखा गया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. उन्हें उम्मीद थी कि टीम मगरमच्छ को पकड़ लेगी. हालांकि मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद गांव के लोगों ने ही मगरमच्छ को पकड़ने का बीड़ा उठाया.