उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी-चौका नदी में भैंस नहलाने गए किशोर को गहरे पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत - CROCODILE ATTACKED ON BOY - CROCODILE ATTACKED ON BOY

लखीमपुर खीरी-चौका नदी में मौजूद एक मगरमच्छ ने भैंस नहाने गए किशोर पर हमला कर दिया. मगरमच्छ किशोर को गहरे पानी में खींच ले गया. ग्रामीणों ने किसी तरह किशोर को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. CROCODILE ATTACKED ON BOY

मगरमच्छ ने किया किशोर पर अटैक, मौत.
मगरमच्छ ने किया किशोर पर अटैक, मौत. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 3:50 PM IST

लखीमपुर खीरी : चौका नदी में भैंस को नहलाते वक्त एक मगरमच्छ 14 साल के बच्चे को झपट्टा मारकर नदी में खींच लिया. किशोर का शव मंगलवार को सुबह घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है. मामला शारदा नगर चौकी क्षेत्र के पटना टप्पन पुरवा गांव का है. दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिस्वाल ने लोगों को आगाह किया कि बरसात में नदी नालों के किनारे न जाएं.

टिप्पण पुरवा गांव निवासी हुकुमचंद का 14 साल का बेटा सुभाष सोमवार शाम को अपनी भैंस को नहलाने चौका नदी में गया था. इसी दौरान सुभाष को एक भारी भरकम मगरमच्छ नदी में खींचने लगा. मगरमच्छ को देखकर सुभाष के साथ गए बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन मगरमच्छ सुभाष को नदी में खींच ले गया. बच्चों ने गांव में जाकर परिजनों को बताया और पुलिस को खबर दी गई.

शारदा नगर कोतवाल प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य और शारदा नगर रेंजर मौके पर पहुंचे और सुभाष की तलाश शुरू की गई. अधिकारियों ने बताया कि रात ज्यादा होने पर तलाश बन्द कर दी गई थी. मंगलवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू हुआ तो सुभाष का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर गुलरीपूरवा के पास बरामद हुआ. दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिस्वाल के अनुसार बाढ़ का समय है. इस वक्त नदी नालों में मगरमच्छ आ जाते हैं. लोग नदियों में सतर्क होकर जाएं. उन्होंने कहा कि सुभाष के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में दो ग्रामीणों की पीट पीटकर हत्या ; खेत से भगाने में घर में घुसे छुट्टा जानवर, दो पक्षों में चले लाठी डंडे, गांव में तनाव की स्थिति - Lakhimpur Kheri News

यह भी पढ़ें : घर के झगड़े में पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, घटना के बाद पति ने गांव के बाहर जाकर दे दी जान - Lakhimpur Kheri murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details