पटना:राजधानीपटना में गोलीबारीहुई है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाइचक सब्जी मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने दो सब्जी विक्रेता और एक सब्जी खरीदने वाले को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो वहां अपराधियों ने 7 से 8 राउंड फायरिंग की है. तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सब्जी मंडी में अंधाधुंध गोलाबारी:शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात 10:15 बजे सूचना मिली कि पुनाईचक सब्जी मंडी में फायरिंग हुई है. जिसमें कुछ व्यक्ति जख्मी हुए हैं. जख्मी अजय कुमार, जितेंद्र कुमार और गुंजन कुमार झा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की जा रही है. संभावित जगहों पर पुलिस की ओर से छापेमारी भी की जा रही है.
"पल्सर बाइक से दो लोग हेलमेट लगाकर पहुंचे, जिसमें एक बाइक पर बैठा था और दूसरा बाइक से उतरकर दनादन फायरिंग करके दोनों अपराधी फरार हो गए. कई बिंदुओं पर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. मौके से पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है."- अमर कुमार, थाना अध्यक्ष, शास्त्री नगर
क्या बोले सचिवालय डीएसपी?: वहीं, मौके पर पहुंचे सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर थाने की पुलिस के द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन व्यक्ति घायल हैं. एक के हाथ में, एक के पैर में और एक व्यक्ति के सीने में दाहिने तरफ गोली लगी है. इस घटना के बारे में तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी सूचना एकत्रित की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पटना में डांसर के साथ मंच पर ठांय ठांय, शादी समारोह में युवक ने की दनादन फायरिंग