सहरसा: बिहार के सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र स्थित गोलमा गांव में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. जहां बेखौफ बदमाशों ने मछली खिलाने के बहाने ले जा रहे मदन यादव को घेरकर पत्नी के सामने गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
बदमाशों ने क्यों बरसाई गोलियां?: दरअसल, घटना पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत के उंटी नवटोलिया गांव की है. जहां देर रात बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए मदन यादव नाम के शख्स की हत्या कर दी. घटना की वजह वर्षों से चली आ रही भूमि विवाद और पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्यां में पुलिस बलों की टीम घटनास्थल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है.
सीने में मारी 10 गोली: वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. घटना को लेकर मृतक के भाई विनोद यादव ने बताया कि इसका हितैषी बुलाकर ले गया कि चलो मछली चावल बना है खाएंगे. वहां पर पहले से सेटिंग था. पहुंचते ही बदमाशों ने उसे घेर लिया. उसने अपनी पत्नी को फोन किया कि बदमाश ने उसे घेर लिया है. पत्नी वहां पहुंचती और देखती है कि उसपर बंदूक तान कर बदमाश खड़े थे. पत्नी ने बदमाशों के पैर तक पकड़े, लेकिन वे लोग कहा मानने वाले थे. उसे धकेल दिया और पति के सीने में 10 गोलियां उतार दी.
"अशोक यादव से पुरानी रंजिश थी. अशोक यादव, रामकुमार यादव, मिट्ठू उर्फ नीतीश यादव, महेन्द्र यादव बेटा. राकेश यादव और भी कई लोग थे, जिन्होंने मिलकर हत्या की. 5 बीघा जमीन विवाद में हत्या की गई है. मेरे भाई को 10 गोलियां उसे लगी है."- विनोद यादव, मृतक का भाई
पत्नी के सामने पति पर बरसाई गोलियां: बता दें कि मदन ने अपनी पत्नी को मारपीट की सूचना दी थी, जिसपर वो घटनास्थल पहुंची थी. पत्नी बदमाशों से पति के जान की भीख मांगती रही पर बदमाशों ने बेरहमी से गोलियां बरसाते हुये मदन को छलनी कर दिया. मृतक के भाई ने अशोक यादव, जयराम यादव सहित अन्य पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
''भतीजा राकेश घर पर आया. उसने कहा कि चाचा चलिए कुशहा, मछली बनाएंगे. मैंने कहा, सावन चल रहा है, नहीं जाएंगे. उसने कहा, जाने दीजिए चाची. घर के बाहर जाते ही कुछ दूरी पर 6 गोली मारी. उसी अवस्था में मुझे फोन किया. मैं वहां पहुंची तो देखा वो सड़क पर गिरे हुए है. चारो तरफ से उन लोगों ने उन्हें घर रखा था. मैंने जान की भीख मांगी, कहा, तीन बेटी है, मत मारो, लेकिन जिस जिस से मैंने गुहार लगाई, सभी ने एक एक कर गोली मार दी. उन लोगों ने घेरकर 10 गोली मारी.''-मृतक की पत्नी
पहले से था जान का खतरा: वहीं मृतक के दामाद विकास कुमार ने बताया कि "मेरे ससुर को जान का खतरा था. जिसकी सूचना सहरसा एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी आवेदन के माध्यम से दिया था, पर सुनवाई नहीं हुई और जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई."वहीं घटना के बावत पुलिस अधिकारियों से जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि हत्या की सूचना मिलने पर हमलोग घटनास्थल पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. आवेदन अभी अप्राप्त है आवेदन प्राप्त होने पर स्थिति और स्पष्ट होगी, फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
"हमें हत्या की सूचना मिली है, जिसपर हमलोग घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रहे हैं. आवेदन अभी नहीं मिला है, उसके मिलने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. अभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लागाता छापेमारी की जा रही है."-धीरेंद्र पांडेय, डीएसपी मुख्यालय
पढ़ें-सहरसा में सुरक्षा गार्ड की मौत पर बवाल, गुस्से में परिजनों ने की आगजनी और सड़क जाम - Guard murdered in Saharsa