सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीते रविवार को देर रात तकरीबन डेढ़ बजे अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. घटना सहरसा जिले के नवहट्टा थानां क्षेत्र के डुमरा गांव वार्ड नं 6 की बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नरेश कुमार वर्मा के पुत्र अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 18 साल है. वह जिले के नवहट्टा थानां क्षेत्र के डुमरा गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला बताया जा रहा है. अभिषेक वर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह पढ़ाई के साथ-साथ अपना गाड़ी चलाकर जीवन यापन करता था.
रेलवे की परीक्षा देने वाला था:आगामी 27 मई को अभिषेक वर्मा एलपी (रेलवे) की परीक्षा में शामिल होने वाला था, लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण अब वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा. वहीं, अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतारने का बाद मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि अभिषेक वर्मा नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.