झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में अपराधियों ने कोयला कारोबारी को मारी गोली, अनिल केसरी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - CRIMINALS SHOT COAL TRADER

रामगढ़ से ट्रांसपोर्ट नगर में अपराधियों ने एक कोयला कारोबारी को गोली मारी है. इस हमले में कोयला कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Criminals shot coal trader
जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 10:33 PM IST

रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में अनिल केसरी नाम के कोयला व्यापारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उसे इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

जानकारी के अनुसार, मेन रोड कुजू निवासी कोयला व्यापारी तापेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी के पुत्र अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने कार्यालय में अपने सहयोगी संतोष केशरी, प्रदीप केशरी और मुकेश केसरी के साथ बैठकर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और दो राउंड फायर किया और फरार हो गए. इस गोलीबारी में अनिल केसरी को कमर के नीचे गोली लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आनन फानन में अनिल को उठाकर रांची रोड स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए. यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर रांची रेफर कर दिया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद ही कुजू ओपी पुलिस और मांडू के सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने कार्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर सबूत जुटा रही है.

मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो किसी हाल में उसे बक्शा नहीं जाएगा. घटना में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. इसके लिए एक एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details