बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए वकील को मारीं 5 गोलियां, अस्पताल में भर्ती - firing in Saharsa - FIRING IN SAHARSA

Lawyer shot in Saharsa सहरसा में अपराधियों ने एक वकील को गोली मार दी. वकील के पैर और हाथ में पांच गोली मारी गयी है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि एक केस में वकील को कंपरमाइज करने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी विवाद में वकील को गोली मारी गयी. पुलिस जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा में वकील को गोली मारी.
सहरसा में वकील को गोली मारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 7, 2024, 10:55 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक वकील को गोली मार दी. अपराधियों ने वकील के पैर में तीन गोली और हाथ में दो गोली मारी है. गम्भीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड न 3 की है. पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पुराने विवाद में केस उठाने को लेकर गोली मारी गयी है.

कैसे घटी घटनाः जख्मी वकील का नाम निलाधर शर्मा है. घटना को लेकर जख्मी वकील के परिजन बृजमोहन विश्वकर्मा की मानें तो निलाधर शर्मा सिविल कोर्ट से घर वापस जा रहे थे. उसी दौरान भेलवा चौक के पास तकरीबन 25 आदमी घेर लिया. उनसे कहने लगा जो पहले वाला केस उठा लो. उसके बाद गली गलौज करने लगा. वकील ने केस उठाने को तैयार नहीं हुए उन्होंने कानूनी लड़ाई जारी रखने की बात कही. उसके बाद उनलोगों ने पहले लाठी डंडे से मारा उसके बाद गोली मार दी.

क्या कहती है पुलिसः सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह की मानें तो आज शाम तकरीबन 7ः30 बजे वकील निलाधर शर्मा के साथ कुछ लोगों ने भेलवा स्कूल के पास पहले मारपीट की उसके बाद पैर और हाथ में गोली मारा दी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पूर्व से इन लोगों का विवाद चल रहा है. 2023 में मारपीट का केस हुआ था, उसमें कुछ लोग अभी जेल में हैं. जैसा कि बताया जा रहा है उसी केस में कंपरमाइज के लिए दबाब डाल रहा था. इसी विवाद को लेकर गोली मारी गयी है. अभी जख्मी की हालत खतरे से बाहर है.

"वकील निलाधर शर्मा के साथ कुछ लोगों ने भेलवा स्कूल के पास मारपीट की उसके बाद गोली मारा दी. 2023 में मारपीट का केस हुआ था. उसमें कुछ लोग अभी जेल में हैं. बताया जा रहा है उसी केस में कंपरमाइज के लिए दबाव डाल रहा था. इसी विवाद को लेकर गोली मारी गयी है."- श्रीराम सिंह, सदर थाना अध्य्क्ष

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में छोटे भाई ने कराई थी शिक्षक की हत्या, पिता के साथ मिलकर दी 3 लाख की सुपारी - Murder In Saharsa

ABOUT THE AUTHOR

...view details