गिरिडीह:बाबूलाल मरांडी के विधानसभा क्षेत्र धनवार में एक लूट और एक डकैती की घटना घटी थी. इन दोनों कांडों का सीधा कनेक्शन लौहनगरी जमशेदपुर से निकला है. गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में धनवार थाना पुलिस ने दोनों कांड का न सिर्फ उद्भेदन किया है, बल्कि इन कांड में शामिल 9 लोगों ( दो लोग पहले जेल गए) को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए अभियुक्तों के पास घटना में इस्तेमाल किए गए तीन पिस्टल, जिन्दा गोली, मोबाइल और नगद राशि भी बरामद की गई है. इसकी पुष्टि एसपी डॉ बिमल कुमार ने की है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जेल जाने से पहले अभियुक्तों ने पुलिस को जो जानकारी दी है वह किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं है. इस पटकथा के मुख्य किरदार कहे तो मास्टरमाइंड 2 जनवरी को जेल भेजा गया रोहित शर्मा उर्फ टुटु विश्वकर्मा है. जेल जाने से पहले रोहित ने पुलिस को पूरी कहानी बतलायी है. पुलिस के समक्ष रोहित ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार उसका ननिहाल धनवार के बड़ा चौक में है. वह अक्सरा धनवार आया करता था. 6 दिसम्बर 2024 को भी रोहित अपने साथियों के साथ ट्रेन पर सवार होकर सीधा हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां से अपने साथियों के साठ बरजो गांव पहुंचा और श्मशान में ही रुक गया. दो रात यहीं पर गुजारी इस दौरान अपने लोकल साथी के साथ रेकी करना शुरू किया. दिनभर रेकी करता फिर रात में श्मशान में ही पार्टी करता था. 8 दिसंबर को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर धनवार थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया फिर फरार होकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन में बैठकर फरार हो गया.
22 दिनों बाद फिर पहुंचा धनवार
लूट की इस घटना के बाद ये लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो लगा कि फिर से बड़ा अपराध किया जाए. इस बार रोहित अपने साथियों के साथ फिर से ट्रेन पर सवार होकर हजारीबाग रोड में उतरा और बरजो आ गया. बरजो से पैदल ही रेलवे स्टेशन की तरफ गया और इस बार भी अपना और साथियों का ठिकाना श्मशान घाट को ही बनाया.
रेल पटरी के सहारे घर तक पहुंचते थे अपराधी
पुलिसिया पूछताछ में रोहित व अन्य अपराधियों ने बतलाया कि अंधेरा होने के बाद ये लोग रेल पटरी के सहारे ही घटना को अंजाम देने निकलते थे. 31 दिसंबर की रात को पटरी से होते हुए रोहित समेत अन्य अपराधी धनवार छठ घाट गए और फिर पुजारी चन्द्रिका पांडेय के घर डकैती की. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोग जुट गए तो दो अपराधी पकड़े गए.
जेल भेजे गए अभियुक्त