राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - FIRING IN JAIPUR

जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

Firing in Jaipur
बदमाशों ने की हवाई फायरिंग (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 1:02 PM IST

जयपुर:शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया है. बीती देर रात को कार सवार बदमाशों ने जवाहर नगर थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया . फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है. पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना इलाके की सिंधी कॉलोनी में बीती रात करीब 12:30 बजे कार सवार तीन-चार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर हवाई फायरिंग की गई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई.

पढ़ें: धौलपुर के सैंपऊ में हवाई फायरिंग का वीडियो आया सामने, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगाले: सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार सवार 4 बदमाशों ने हवाई फायरिंग की है. राहुल नंदा की मां अरुणा देवी की ओर से बदमाशों की खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. घटना के समय हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा घर पर मौजूद नहीं था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और फायरिंग करने वाले बदमाशों का आपस में काफी समय से रंजिश का मामला चल रहा है. किसी मामले में गवाह को डराने के लिए फायरिंग की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

आपसी रंजिश का है मामला: एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और कुलदीप गहलोत के बीच पिछले साल से झगड़ा चल रहा है. राहुल और कुलदीप के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों की आपस में रंजिश चल रही है. बदमाश कुलदीप गहलोत के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है. इसमें हिस्ट्रीशीतर राहुल नंदा गवाह है. गवाह को डराने के लिए बदमाश कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग की. पुलिस ने सभी बदमाशों की पहचान कर ली है. फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details