जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया. अधिवक्ता भतीजी का मुंडन करा कर देवघर से समस्तीपुर लौट रहे थे.
पेड़ से जा टकराई कार:अपराधी द्वारा की गई गोलीबारी में एक गोली बोलेरो वाहन के बाएं टायर में लग गई. जबकि दूसरी गोली शीशे पर लग गई, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में अधिवक्ता और समस्तीपुर जिले के महेशी गांव निवासी उमेश सिंह, चालक रविंद्र कुमार सिंह, भतीजी रचना कुमारी और दुर्गा कुमारी घायल हो गई. सभी को 112 पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
गांव के लोगों पर हमले की आशंका:इधर, घटना में घायल अधिवक्ता उमेश सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था।ृ. उसी विवाद में उसकी हत्या करवाना चाहते थे जिसको लेकर पहले भी स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया गया था. जब वह भतीजी का मुंडन कराकर देवघर से अपने घर लौट रहा था. तभी जमुई जिले के काकन गांव के समीप पहले से घात लगाए अपराधी उसके पिकअप वाहन से पीछा कर रहे थे.