देखें किस तरह गाड़ी पर किया हमला. (ETV Bharat) पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान लाइमलाइट में आई 'द प्लूरल्स' पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी ऑफिस के बाहर बुधवार सुबह जमकर तोड़फोड़ की गई. असामाजिक तत्वों ने श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र स्थित 'द प्लूरल्स' पार्टी के ऑफिस के बाहर खड़ी पुष्पम की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया और मौके से फरार हो गये.
असामाजिक तत्वों ने किया हमला:मिली जानकारी के अनुसार, पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र स्थित बुधवार को 'द प्लूरल्स' पार्टी के ऑफिस पर असामाजिक तत्व ने हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है. लेकिन असामाजिक तत्व ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम चौधरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
थाने में लिखित शिकायत दी गई:वहीं, इसकी सूचना श्री कृष्णा पुरी थाने को दी गई. जहां पार्टी के संयुक्त सचिव आदर्श कुमार चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत दी है. वहीं, उन्होंने लिखा है कि गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया हैं और कार्यालय में आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी गई है.
डंडे से मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा:आदर्श कुमार चौधरी ने बताया कि श्रीकृष्णा पुरी थाना क्षेत्र स्थित प्रदेश कार्यालय मकान संख्या 200/बी के कैंपस में अचानक सुबह एक असामाजिक तत्व पहुंच गया और ऑफिस पर हमला बोल दिया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर डंडे से हमला कर गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया. वहीं उसके द्वारा ऑफिस में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी गई है. हमने इसकी लिखित शिकायत श्री कृष्णा पुरी थाने को दी है.
"श्रीकृष्णा पुरी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर दिख रहे हैं, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से हमला किया गया है. हालांकि आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है." - आदर्श कुमार, संयुक्त सचिव, द प्लूरल्स
सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई शुरू:श्री कृष्णा पुरी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि डंडे से गाड़ी पर हमला किया गया है. मामले का लिखित शिकायत मिल गया है और केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़े- Bihar Politics : 'परिवार का सदस्य और पिता के नेता होने के नाते आप दरवाजे आए.. अच्छा लगा' - पुष्पम प्रिया