नवादाः बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया और जेडीयू के जिला सचिव अर्जुन यादव को गोली मार दी. घटना हिसुआ थाना इलाके के ओड़ो गांव की है. गंभीर रूप से घायल अर्जुन यादव को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
आराम से फरार हुए अपराधीः जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने अर्जुन यादव पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोली तो नहीं लगी लेकिन तीसरी गोली उनकी जांघ में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. अर्जुन यादव के शोर मचाने पर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अर्जुन यादव की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.