मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. आए दिन किसी ना किसी की हत्या या लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक 45 वर्षीय लहठी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
गढहा थाना क्षेत्र से मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियो ने सीने में दो गोली मारी और शव को गढहा थाना क्षेत्र के लालपुर में फेंक दिया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी गढ़हा थाने की पुलिस को दे दी.
पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा:इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, मौके से आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किया. शव के पास से एक हेलमेट भी मिला है. मृतक की पहचान बोचहा थाना के कर्णपुर दक्षिणी निवासी 55 वर्षीय मो. निसार के रूप में हुई है.
गोली मारकर की हत्या: घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के परिजन को जानकारी दे दी गई. जानकारी मिलने पर परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे और शव को देखते ही फूट-फूटककर रोने लगे. परिजनो ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस द्वारा जानकारी मिली है. निसार की किसी से क्या दुश्मनी थी यह पता नहीं है.