ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में बाढ़ में फंस गया था बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई मासूम की जान - CYCLONE FENGAL

खबर के मुताबिक, एक शख्स ने तमिलनाडु में बाढ़ में फंसे एक मासूम की जान बचाकर मानवता की मिसाल कायम की है.

Heroic Rescue Amidst Floods in Tamil Nadu
तमिलनाडु में बाढ़ (ETV Bharat and ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2024, 5:15 PM IST

विलुप्पुरम: तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान एक युवक की बहादुरी का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक, विलुप्पुरम जिले के देवनूर गांव में एक तीन महीने का बच्चा बाढ़ में डूबे एक घर में फंस गया था. ऐसे समय में अरुमुगम नाम के एक शख्स ने असाधारण साहस का परिचय दिया और शिशु को बचा लिया.

शख्स ने जान की परवाह नहीं की
एक तीन महीने के बच्चे को बचाने के लिए अरुमुगम ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाढ़ के पानी में कूद गया. उसने बाढ़ में फंसे शिशु को बचाने के लिए एक नई तरकीब निकाली. बहादुर शख्स ने एक बड़े एल्युमिनियम के बर्तन की सहायता से सावधानीपूर्वक मासूम को बचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए. फिल्म 'बाहुबली' के एक दृश्य की याद दिलाने वाले इस युवक की बहादुरी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तमिलनाडु के कई अन्य गांव भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. तिरुवेन्नाइनल्लूर, अरासुर और वरकी अम्मन मंदिर के पास के इलाकों में बचाव अभियान चलाया गया. बचाव कार्य के लिए शुरू में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण उसे वापस लौटना पड़ा था. हालांकि, अब धीरे-धीरे जलस्तर कम हो गया है और लोगों ने राहत की सांस लेते हुए अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. वहीं, विलुप्पुरम में युवक के निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य की अब हर जगह प्रशंसा हो रही है. उन्होंने संकट में फंसे बच्चे को बचाकर मानवता की अनूठी मिसाल कायम की है.

बता दें कि, चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का तमिलनाडु के तटीय जिलों में व्यापक प्रभाव दिखा. इसको लेकर मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की थी. बैठक में प्रभावितों को राहत सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर, तिरुवन्नामलाई, धर्मपुरी और कृष्णगिरी जिले प्रभावित हुए हैं. इसके कारण अधिकांश जिलों में सड़कें, पुल, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, सार्वजनिक भवन जैसी बुनियादी सुविधाएं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य में प्रभावित लोगों के बचाव और उनके पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: केरल पूजा बंपर लॉटरी 2024 का रिजल्ट आज, कौन होगा लकी विजेता? प्रथम पुरस्कार 12 करोड़ रुपये

विलुप्पुरम: तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान एक युवक की बहादुरी का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक, विलुप्पुरम जिले के देवनूर गांव में एक तीन महीने का बच्चा बाढ़ में डूबे एक घर में फंस गया था. ऐसे समय में अरुमुगम नाम के एक शख्स ने असाधारण साहस का परिचय दिया और शिशु को बचा लिया.

शख्स ने जान की परवाह नहीं की
एक तीन महीने के बच्चे को बचाने के लिए अरुमुगम ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाढ़ के पानी में कूद गया. उसने बाढ़ में फंसे शिशु को बचाने के लिए एक नई तरकीब निकाली. बहादुर शख्स ने एक बड़े एल्युमिनियम के बर्तन की सहायता से सावधानीपूर्वक मासूम को बचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए. फिल्म 'बाहुबली' के एक दृश्य की याद दिलाने वाले इस युवक की बहादुरी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तमिलनाडु के कई अन्य गांव भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. तिरुवेन्नाइनल्लूर, अरासुर और वरकी अम्मन मंदिर के पास के इलाकों में बचाव अभियान चलाया गया. बचाव कार्य के लिए शुरू में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण उसे वापस लौटना पड़ा था. हालांकि, अब धीरे-धीरे जलस्तर कम हो गया है और लोगों ने राहत की सांस लेते हुए अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. वहीं, विलुप्पुरम में युवक के निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य की अब हर जगह प्रशंसा हो रही है. उन्होंने संकट में फंसे बच्चे को बचाकर मानवता की अनूठी मिसाल कायम की है.

बता दें कि, चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का तमिलनाडु के तटीय जिलों में व्यापक प्रभाव दिखा. इसको लेकर मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की थी. बैठक में प्रभावितों को राहत सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर, तिरुवन्नामलाई, धर्मपुरी और कृष्णगिरी जिले प्रभावित हुए हैं. इसके कारण अधिकांश जिलों में सड़कें, पुल, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, सार्वजनिक भवन जैसी बुनियादी सुविधाएं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य में प्रभावित लोगों के बचाव और उनके पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: केरल पूजा बंपर लॉटरी 2024 का रिजल्ट आज, कौन होगा लकी विजेता? प्रथम पुरस्कार 12 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.