ETV Bharat / state

'सरकारी राशि के बंदरबांट पर तेजस्वी को बोलने का हक नहीं': सम्राट चौधरी ने बताया...क्यों? - SAMRAT CHOUDHARY

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की यात्रा पर सरकारी राशि की बंदरबांट के लग रहे आरोप पर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

Samrat Choudhary
सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 3:38 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं. सभी जिलों में कार्यक्रम होना है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. कैबिनेट में 225 करोड़ रुपए की राशि महिला संवाद यात्रा के लिए स्वीकृत की जा चुकी है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा पर खर्च हो रही राशि को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी ने इसे सरकारी खजाने का बंदरबांट बताया था. इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है.

तेजस्वी को नसीहत नहीं देने की दी नसीहतः सम्राट चौधरी ने लालू यादव-राबड़ी देवी के कार्यकाल का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. सम्राट चौधरी का कहना था कि सरकारी खजाने का लूट, लालू-राबड़ी शासन काल में हुआ है. चारा घोटला में लालू यादव को मिली सजा को उन्होंने इसका प्रमाण बताया. सम्राट चौधरी का मानना है कि चूंकि तेजस्वी के पिता सजायाफ्ता हैं, इसलिए उन्हें सरकारी राशि के बंदरबांट का सवाल उठाने का हक नहीं है. उन्होंने कहा, जिस पार्टी का भ्रष्टाचार से नाता रहा हो वह दूसरों को नसीहत न दे तो अच्छा है.

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

"तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू यादव पंजीकृत अपराधी है. कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचारी बताया है. भ्रष्टाचार के जुर्म में वह जेल में रहे हैं. इसीलिए तेजस्वी यादव जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जो बयान देते हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्हें भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

राहुल पर अराजकता फैलाने के आरोपः बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की संभल यात्रा को अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि उनको कोई काम नहीं है, इसीलिए वहां जा रहे थे. सम्राट चौधरी का कहना था कि जब यूपी सरकार ने 10 दिसंबर तक किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति को वहां जाने पर रोक लगा दी है तो उन्हें संभल जाने की जिद नहीं करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः क्या झारखंड-महाराष्ट्र की राह पर चलेंगे नीतीश, महिलाओं के लिए खोलेंगे खजाना! बिहार फतह का बनाया फुलप्रूफ प्लान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं. सभी जिलों में कार्यक्रम होना है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. कैबिनेट में 225 करोड़ रुपए की राशि महिला संवाद यात्रा के लिए स्वीकृत की जा चुकी है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा पर खर्च हो रही राशि को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी ने इसे सरकारी खजाने का बंदरबांट बताया था. इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है.

तेजस्वी को नसीहत नहीं देने की दी नसीहतः सम्राट चौधरी ने लालू यादव-राबड़ी देवी के कार्यकाल का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. सम्राट चौधरी का कहना था कि सरकारी खजाने का लूट, लालू-राबड़ी शासन काल में हुआ है. चारा घोटला में लालू यादव को मिली सजा को उन्होंने इसका प्रमाण बताया. सम्राट चौधरी का मानना है कि चूंकि तेजस्वी के पिता सजायाफ्ता हैं, इसलिए उन्हें सरकारी राशि के बंदरबांट का सवाल उठाने का हक नहीं है. उन्होंने कहा, जिस पार्टी का भ्रष्टाचार से नाता रहा हो वह दूसरों को नसीहत न दे तो अच्छा है.

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

"तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू यादव पंजीकृत अपराधी है. कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचारी बताया है. भ्रष्टाचार के जुर्म में वह जेल में रहे हैं. इसीलिए तेजस्वी यादव जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जो बयान देते हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्हें भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

राहुल पर अराजकता फैलाने के आरोपः बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की संभल यात्रा को अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि उनको कोई काम नहीं है, इसीलिए वहां जा रहे थे. सम्राट चौधरी का कहना था कि जब यूपी सरकार ने 10 दिसंबर तक किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति को वहां जाने पर रोक लगा दी है तो उन्हें संभल जाने की जिद नहीं करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः क्या झारखंड-महाराष्ट्र की राह पर चलेंगे नीतीश, महिलाओं के लिए खोलेंगे खजाना! बिहार फतह का बनाया फुलप्रूफ प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.