ETV Bharat / state

'जनता ने बेरोजगार कर दिया, तो वो घूम रहे हैं'- मंगल पांडे का तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज - TEJASHWI YADAV YATRA

छपरा में मातृ एवं शिशु विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया. छपरा पहुंचे मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा.

Mangal Pandey
मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 4:38 PM IST

छपराः पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' बुधवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पहले दिन मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे. तेजस्वी की इस यात्रा पर राजनीतिक हमले भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 'जनता ने बेरोजगार कर दिया है, तो वो कुछ करेंगे ही, वो घूम रहे हैं.'

मातृ एवं शिशु विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटनः बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज छपरा पहुंचे थे. छपरा सदर अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. साथ ही कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छपरा सदर अस्पताल समेत सारण जिले में लगभग 70 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से कई स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है.

मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री. (ETV Bharat)

"छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. डेढ़ साल के अंदर यह बिल्डिंग बन जाएगी. इसके बन जाने से छपरा सदर अस्पताल अत्याधुनिक अस्पताल बन जाएगा. यहां पर एक ही परिसर में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

Chhapra Sadar Hospital.
छपरा सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

बिहार का हो रहा विकास: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बदल रही है. सारण में सीटी स्कैन और डायलिसिस जैसी सुविधा उपलब्ध है. 300 प्रकार की दवाइयां भी छपरा सदर अस्पताल में उपलब्ध है. मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य विभाग भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. छपरा को जल्द ही लगभग 629 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ेंः हंगामा करने वाले बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं, मंगल पांडेय का राजद पर हमला

छपराः पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' बुधवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पहले दिन मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे. तेजस्वी की इस यात्रा पर राजनीतिक हमले भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 'जनता ने बेरोजगार कर दिया है, तो वो कुछ करेंगे ही, वो घूम रहे हैं.'

मातृ एवं शिशु विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटनः बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज छपरा पहुंचे थे. छपरा सदर अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. साथ ही कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छपरा सदर अस्पताल समेत सारण जिले में लगभग 70 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से कई स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है.

मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री. (ETV Bharat)

"छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. डेढ़ साल के अंदर यह बिल्डिंग बन जाएगी. इसके बन जाने से छपरा सदर अस्पताल अत्याधुनिक अस्पताल बन जाएगा. यहां पर एक ही परिसर में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

Chhapra Sadar Hospital.
छपरा सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

बिहार का हो रहा विकास: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बदल रही है. सारण में सीटी स्कैन और डायलिसिस जैसी सुविधा उपलब्ध है. 300 प्रकार की दवाइयां भी छपरा सदर अस्पताल में उपलब्ध है. मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य विभाग भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. छपरा को जल्द ही लगभग 629 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ेंः हंगामा करने वाले बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं, मंगल पांडेय का राजद पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.