बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा- दो नाली बंदूक और 20 जिंदा कारतूस बरामद - Criminal Arrested In Nawada

Criminal Arrested In Nawada: नवादा के मेसकौर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो नाली बंदूक तथा 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

Criminal Arrested In Nawada
नवादा में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 2:16 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को दबोचा है. इस संबंध में नवादा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी टीम गठित की गई थी. जिसमें मेस्कोर थाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी की गई.

अवैध हथियार बरामद:इस छापेमारी के क्रम में सातन बीघा गांव में एक व्यक्ति के घर में अवैध हथियार को बरामद किया गया. साथ ही उक्त अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध 1997 से लेकर अब तक नवादा जिले में 6 मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी मेसकौर थाना क्षेत्र के सातन बीघा गांव निवासी स्वर्गीय बहादुर खान का पुत्र महताब खान है.

सभी बिंदुओं पर जांच जारी:फिलहाल पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, मामले को लेकर मेसकौर थाने में थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 09/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए है. इस घटना के संबंध में मेसकौर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

"गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद महताब खान पर पूर्व में सिरदला एवं मेसकौर थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई जघन्य अपराध के 6 मामले दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है. हथियार और कारतूस किस उद्देश्य से लाकर रखा गया था और क्या मंशा था, इसपर कड़ी पूछताछ की जा रही है." - कार्तिकेय के शर्मा, एसपी नवादा

महताब खान का आपराधिक इतिहास:

1. सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या 83/97 दिनांक 14.10.1997 धारा 147,148,149,452,323,324,302 भा. द.वी.
2. सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या 13/98 दिनांक 10.02.98 धारा 147, 148, 149,307 भा.द.वी. एवं 27 आर्म्स एक्ट
3. सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या 20/2000 दिनांक 06.07.2000 धारा 302 भा.द.वी एवं 27 आर्म्स एक्ट
4. सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या 30/11 दिनांक 17.04.2011 धारा 147,148, 149, 341, 342, 323 भा.द.वी.
5. सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या 472/19 दिनांक 26.11.19 धारा 341,323,307,504 भा.द.वी. एवं 25 (1-b)a/26 आर्म्स एक्ट
6. सिरदला (मेसकौर) थाना कांड संख्या 404/23 दिनांक 27.10.2023 धारा 341, 323,504,506,307,354 3546,389,34 भा.द.वी.

इसे भी पढ़े- Nawada News: नवादा एसपी ने नए साइबर थाने का किया उद्घाटन, कहा- 'क्राइम पर लगेगा लगाम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details