मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में युवक पर फायरिंग मामला सीमा विवाद में उलझ कर रह गया है. अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना के बीच यह मामला फंसा हुआ है. हालांकि सिटी एसपी ने संबंधित थानेदारों से जवाब मांगा है.
दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बैरिया में दिल्ली से सकरा के जगदीशपुर बघनगरी आए यात्री विकास कुमार को लूट के दौरान गोली मारी गई थी. इस मामले में दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं हो सकी है. अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर यह मामला फंसा है.
यात्री को उठाकर लूटपाट: एक तरफ अहियापुर थानेदार रोहन कुमार का कहना है कि घटना ब्रह्मपुरा इलाके के एमआईटी गेट के पास हुई. वहीं, दूसरी ओर ब्रह्मपुरा के अपर थानेदार पप्पू कुमार का कहना है कि बैरिया बस स्टैंड के पास से यात्री को उठाकर लूटपाट में गोली मारी गई है.
पटना में होगा ऑपरेशन:इस बीच घायल यात्री विकास का एसकेएसीमएच में ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उसे सुबह पटना रेफर कर दिया गया है. अब पटना में उसका ऑपरेशन कर घुटने में फंसी गोली निकाली जाएगी. वहीं, दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं होने पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने ब्रह्मपुरा और अहियापुर थानेदार से मामले में जवाब मांगा है.