बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में युवक को गोली मारने का मामला सीमा विवाद में उलझा, दूसरे दिन भी दर्ज नहीं हो सकी FIR - युवक को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान युवक को गोली मार दी गई थी. इस मामले में दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं हो सकी है. मामला अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर फंसा हुआ है. दो थानों की पुलिस एक दूसरे पर केस को बढ़ा रही है.

Young Man Shooting Case In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में युवक को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 2:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में युवक पर फायरिंग मामला सीमा विवाद में उलझ कर रह गया है. अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना के बीच यह मामला फंसा हुआ है. हालांकि सिटी एसपी ने संबंधित थानेदारों से जवाब मांगा है.

दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बैरिया में दिल्ली से सकरा के जगदीशपुर बघनगरी आए यात्री विकास कुमार को लूट के दौरान गोली मारी गई थी. इस मामले में दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं हो सकी है. अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर यह मामला फंसा है.

यात्री को उठाकर लूटपाट: एक तरफ अहियापुर थानेदार रोहन कुमार का कहना है कि घटना ब्रह्मपुरा इलाके के एमआईटी गेट के पास हुई. वहीं, दूसरी ओर ब्रह्मपुरा के अपर थानेदार पप्पू कुमार का कहना है कि बैरिया बस स्टैंड के पास से यात्री को उठाकर लूटपाट में गोली मारी गई है.

पटना में होगा ऑपरेशन:इस बीच घायल यात्री विकास का एसकेएसीमएच में ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उसे सुबह पटना रेफर कर दिया गया है. अब पटना में उसका ऑपरेशन कर घुटने में फंसी गोली निकाली जाएगी. वहीं, दूसरे दिन भी FIR दर्ज नहीं होने पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने ब्रह्मपुरा और अहियापुर थानेदार से मामले में जवाब मांगा है.

"अहियापुर थानेदार को एसकेएमसीएच में घायल का बयान दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया था. मामले में दूसरे दिन भी एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हुई है, इसको लेकर संबंधित थानेदारों से जवाब लिया जायेगा." -अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी

पीड़ित से लूटपाट और मारपीट की गई:इधर, घायल विकास ने बताया था कि वह दिल्ली से बस से बैरिया स्टैंड में उतरा था. वहां से स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान उसे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बैरिया से उठा लिया और स्कॉर्पियो में लूटपाट और मारपीट की गई. अपराधियों ने 15 हजार रुपये और सामान लूट लिया. विरोध करने पर घुटने में गोली मारकर एमआईटी के पास फेंक दिया.

ऑटो चालक ने अस्पताल पहुंचाया:घायल विकास ने बताया कि एक ऑटो चालक ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल से ही परिजनों को कॉल कर सूचना दी, जिसके बाद घर वाले आए और बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन अब तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़े- पटना में गोली मारकर युवक की हत्या, घात लगाए अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details