खगड़िया:बिहार का खगड़िया गोलियों की तड़तड़ाहटसे गूंज उठा. जमीनी विवाद में केस चल रहा था, जिस लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली मार दी. तीनों जख्मी एक ही परिवार के हैं.
खगड़िया में तीन लोगों को मारी गोली: जानकारी के अनुसार पूर्व में जमीन विवाद में हुए केस को उठाने के विवाद में गोलियां चलाई गईं. तीनों घायलों में से दो लोगों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना परबत्ता थाना इलाके के अगुवानी की है.
'केस उठाने का बना रहे थे दबाव':वहां इस पूरे मामले पर घायल पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि बीच रास्ते में कई लोगों ने मुझे घेर लिया. मंटू सिंह, अमन कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह उनकी पत्नी और बेटी भी इस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं. राजन सिंह और नेता सिंह ने गोली चलाई.