सहरसाः बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के संतनगर स्थित लॉज में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलसि ने छात्र का शव कमरे से बरामद किया. वो बीए का स्टूडेंट था. लॉज के अन्य छात्रों ने लड़के का शव कमरे में देखा तो इसकी जानकारी तत्काल मृत छात्र के परिजनों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लॉज से मिला छात्र का शवःमृतक की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है, जो सुपौल जिला के थरिया गांव का रहने वाला था. स्थानीय कॉलेज में वो बीए का छात्र था. मौके पर मौजूद छात्र गौरव कुमार ने बताया कि वह अपने रूम में पढ़ाई कर रहा था. तभी छात्र के रूम से 11 बजे के करीब लगातार मोबाइल की घंटी बजने की आवाज आ रही थी और सिलिंडर भी गिरा हुआ था. उसे लगा कि वह कुछ कर रहा होगा. आधे घंटे तक कॉल नहीं उठाने पर जब उसके कमरा में गया तो उसको लटका हुआ देखा.
दूसरे छात्र ने दी भाई को जानाकरीः वहीं, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के चचेरे भाई आर के यादव ने बताया कि हम सुबह से इसको कॉल कर रहे थे, आने के लिए हम जब घर जा रहे थे, तो सोचे इसको रूम पर छोड़ देंगे और हम चल जाएंगे. हम ट्रेन पकड़ कर निकल गए और कॉल करने पर जब रिसीव नहीं किया तो हमने इसके रूम के बगल वाले लड़के को कॉल किया, तो उसने बताया कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है.
"जानकारी मिली तो हम बरुआरी से लौट कर यहां आएं. सुसाइड की क्या वजह है मालूम करते हैं, मोबाइल से पता करते हैं क्या बात है. ये लड़का मेरा भाई था, यहां पढ़ाई करता था परसों ही कॉलेज में पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन करवाया है और यहां सामान्य तैयारी करता था"-आर के यादव, मृतक का चचेरा भाई
मामले की जांच में जुटी पुलसिःवहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलसि ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूछताछ करने में जुटी है. परिजनों का इंतजार है. उसके बाद ही घटना के कारण का कुछ पता चल पाएगा.