ETV Bharat / state

छत पर धूप में पढ़ाई करने बैठी लड़की को बंदर ने धकेला, नीचे गिरने से हुई मौत - MONKEY PUSHED GIRL FROM ROOF

बिहार में एक बार फिर से बंदर का आतंक देखने को मिला है. सिवान में बंदर ने एक छात्रा की जान ले ली. पढ़ें खबर

MONKEY PUSHED GIRL FROM ROOF
डिजाइन फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 7:42 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक लड़की को बंदर ने छत से धकेल दिया. गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बंदर के धकेलने से गई जान : यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव का है. बताया जाता है कि लड़की ठंड के कारण धूप सेंकने एवं पढ़ाई करने के लिए छत पर बैठी थी. तभी कुछ देर बाद अचानक बंदर आ गए. ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक इसमें से एक बंदर लड़की को परेशान करता रहा. डर की वजह से वह भाग नहीं पा रही थी.

बंदर ने जोरदार तरीके से धकेला : जब लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो लड़की डरी सहमी हिम्मत दिखाते हुए छत से भागने लगी. तभी काफी तेज गति से लपकते हुए बंदर ने जोरदार तरीके से धकेल दिया. जिससे लड़की सीढ़ी से पहले ही छत से सीधे नीचे गिर पड़ी.

छत से गिरने पर छात्रा हुई बेहोश : छत से गिरने की वजह से छात्रा के सिर के पिछले हिस्से में एवं कई अन्य जगह गम्भीर चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

''माघर गांव में बंदर के धकेलने से मौत की सूचना मिली है. परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. हर एंगल को खंगाला जा रहा है.''- सुजीत कुमार चौधरी, थाना प्रभारी, भगवानपुर

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी छात्रा : बताया जाता है कि मृतका प्रिया कुमारी इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. जिसकी तैयारी करने अक्सर छत पर चली जाती थी. लेकिन आज बन्दर के द्वारा हमला करने से उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें :-

बेतिया में बंदर ने कई लोगों को काटा, घर में बंद रहने को मजबूर हुए ग्रामीण

बांका में बंदर ने तीन लोगों पर किया हमला, कई गांवों में कर्फ्यू सा नजारा

सिवान : बिहार के सिवान में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक लड़की को बंदर ने छत से धकेल दिया. गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बंदर के धकेलने से गई जान : यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव का है. बताया जाता है कि लड़की ठंड के कारण धूप सेंकने एवं पढ़ाई करने के लिए छत पर बैठी थी. तभी कुछ देर बाद अचानक बंदर आ गए. ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक इसमें से एक बंदर लड़की को परेशान करता रहा. डर की वजह से वह भाग नहीं पा रही थी.

बंदर ने जोरदार तरीके से धकेला : जब लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो लड़की डरी सहमी हिम्मत दिखाते हुए छत से भागने लगी. तभी काफी तेज गति से लपकते हुए बंदर ने जोरदार तरीके से धकेल दिया. जिससे लड़की सीढ़ी से पहले ही छत से सीधे नीचे गिर पड़ी.

छत से गिरने पर छात्रा हुई बेहोश : छत से गिरने की वजह से छात्रा के सिर के पिछले हिस्से में एवं कई अन्य जगह गम्भीर चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

''माघर गांव में बंदर के धकेलने से मौत की सूचना मिली है. परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. हर एंगल को खंगाला जा रहा है.''- सुजीत कुमार चौधरी, थाना प्रभारी, भगवानपुर

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी छात्रा : बताया जाता है कि मृतका प्रिया कुमारी इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. जिसकी तैयारी करने अक्सर छत पर चली जाती थी. लेकिन आज बन्दर के द्वारा हमला करने से उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें :-

बेतिया में बंदर ने कई लोगों को काटा, घर में बंद रहने को मजबूर हुए ग्रामीण

बांका में बंदर ने तीन लोगों पर किया हमला, कई गांवों में कर्फ्यू सा नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.