सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में तीन बदमाशों ने ट्रक चालक से लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी. ऐसे में पुलिस ने तत्वरता से कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है.
डबल हत्या मामले का उद्भेदन: मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक लूटकांड में शामिल अपराधियों को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी है. वहीं, मौके पर नव पदस्थापित एसपी हिमांशु ने ट्रक लूट के दौरान हुई डबल हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि ''गत रविवार को शर्मा चौक के पास ट्रक लूट के दौरान चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी दौरान भाग रहे एक अपराधी की भी ट्रक के चक्के से दबकर मौत हो गई थी.''
दो अपराधियों को किया गिरफ्तार :उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीपीओ एवं सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया, जिसमें टेक्निकल टीम को भी शामिल किया गया. तत्काल सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस कांड की तफ्तीश में जुट गई. ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल शेष अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.