पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है. हालांकि पुलिस इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां एक शराब तस्कर सहित कई विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने गुरुवार देर रात राजीव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था. तस्कर मशरूम की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वहीं, शुक्रवार को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंकड़बाग थाना स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई महंगी विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई है.
होम डिलीवरी का कार्य करता था तस्कर: बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़बाग थाना के डॉक्टर कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होम डिलीवरी करने वाले शराब तस्कर रविकुमार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. रवि कुमार ने होम डिलीवरी का कार्य शराबाबंदी में शुरू कर दिया था. वह पहले छोटे पैमाने पर डिलिवरी करता था. बाद में उसने अपने धंधे को काफी फैला लिया.