लखनऊ :राजधानी के दुबग्गा थाना अंतर्गत कूड़ा चौराहे के पास बनी एक बिल्डिंग में जबरन घुस रहे युवक और सिक्योरिटी गार्ड के बीच झड़प के दौरान गार्ड की बंदूक से चली गोली से युवक की मौत हो गई. पुलिस को सुबह युवक की सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद घायल युवक को ट्राॅमा में भर्ती कराया गया था. वहीं, डॉक्टरों ने गोली लगने से युवक की मौत की पुष्टि की. घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड मौके से भाग निकला था. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर डबल बैरल बंदूक कब्जे में ले ली थी.
युवक के कमर में लगी गोली :एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक, दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर भमरौली का रहने वाला अमन (22) भाई व मां के साथ रहकर प्लम्बर का काम करता था. सुबह अमन के एक्सीडेंट के संबंध में सूचना मिली थी, जिसे ट्राॅमा सेंटर भिजवाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टर द्वारा बताया गया कि गोली लगने का घाव प्रतीत हो रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया कि कूड़ा चौराहा थाना दुबग्गा स्थित बहुमंजिला इमारत में बिना आज्ञा के अमन प्रवेश कर रहा था तभी, थाना माल के थावर बरुआ के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड कमलेश (45) ने अमन को रोकने की कोशिश की, जिसके पश्चात दोनों में झड़प हो गई. उस दौरान कमलेश की लाइसेंसी डबल वैरल बंदूक से फायर हो गई और अमन के कमर में गोली जा लगी. गार्ड कमलेश लहूलुहान हालत में अमन को छोड़कर भाग निकला. आस पास के लोगों ने अमन को लहूलुहान हालत में देख परिजनों को जानकारी दी.