रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की जान चली गई थी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, दो दिन पहले रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. इस मामले में नसीम निवासी पनियाला चंदापुर ने पुलिस को अपने बेटे की हत्या के संबंध में तहरीर दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश दिए थे. मंगलवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने बढेडी राजपुतान नव निर्माणधीन अंडरपास से खूनी संघर्ष में शामिल कदीर पुत्र मोहम्मद और रऊफ पुत्र उस्मान निवासी पनियाला को गिरफ्तार किया.