मिर्जापुर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद से लगातार रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले यूपी के लगभग 400 मुसलमान 30 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. इनमें से एक जिले के तौकीर अहमद भी थे. वह भाजपा नेता हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के संयोजक भी हैं. रामलला के दर्शन के बाद घर पहुंचने पर गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव के लोग ही जता रहे विरोध :रामनगरी में रामलला के अपने महल में विराजने के बाद देश-दुनिया से लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के विभिन्न जिलों के लगभग 400 मुस्लिम 29 जनवरी को अयोध्या पहुंचे. इनमें से एक जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले तौकीर अहमद भी थे. वह भाजपा नेता होने के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के संयोजक हैं. 30 जनवरी को सभी ने रामलला के दर्शन किए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. दर्शन के बाद लोग अपने-अपने घर लौट गए थे. तौकीर अहमद ने बताया कि गांव लौटने के बाद गांव के कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ धमकी भी देनी शुरू कर दी.