उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'सास-बहू' की गजब जोड़ी, ऐसे उड़ाते थे नकदी-जेवर, लग्जरी कार से टारगेट पर पहुंचाता था बेटा - Husband Wife Arrested in Theft Case - HUSBAND WIFE ARRESTED IN THEFT CASE

Husband and Wife Arrested in Theft Case चोरी के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने मुरादाबाद के पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पति-पत्नी के अलावा एक महिला भी गैंग की सदस्य है. महिला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 1:42 PM IST

चोरी के आरोपी में पति-पत्नी गिरफ्तार.

हल्द्वानी: नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने 'सास-बहू और बेटा' चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग की महिला सदस्य (सास) फरार है. महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. खास बात है कि चोर गैंग 10 लाख की होंडा कार के साथ मुरादाबाद से हल्द्वानी चोरी करने आते थे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में महिलाओं के पर्स और सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी के तहत वादिनी इन्द्रा निवासी चांदनी चौक बल्यूटिया, आनन्दपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि शहर के कालूसिद्व मंदिर के सामने बाजार में कपड़े खरीदने के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा पर्स चोरी कर लिया गया था. जिसमें एक जोड़ी सोने के झुमके, एक चांदी की पायल और 7 हजार रुपए कैश था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीन लोगों को चोरी करते हुए पाया गया.

पुलिस टीम द्वारा आसपास पूछताछ और सीसीटीवी खंगालने पर महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जो हल्द्वानी में फिर से चोरी करने आ रहे थे. दोनों के कब्जे से चोरी किए गए ज्वैलरी और नकदी बरामद की गई है. आरोपियों के नाम वसीम (पुत्र वजीर) और उसकी पत्नी आसिया (मूल निवासी मुफटी टोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद) बताए गए हैं. ये लोग वर्तमान में काला महल जामा मस्जिद दिल्ली में रहते थे.

चोरी करने का तरीका: पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर शातिर प्रवृत्ति के हैं, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. तीनों चोरी करने के लिए होंडा कार से हल्द्वानी आते हैं. बरेली रोड पर कार पार्क कर सास और बहू बाजार में लोगों के जेब काटने और टप्पेबाजी का काम करते हैं जबकि बेटा गाड़ी में ही रहता है. एक जगह चोरी करने के बाद सास-बहू कार से दूसरी जगह जाते हैं. इस दौरान दोनों कार में कपड़े चेंज करते हैं, जिससे किसी को शक न हो और फिर दूसरी जगह जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार पति-पत्नी मुरादाबाद यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी वसीम 30 वर्षीय और आसिया 25 वर्षीय के रूप में की है. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ मुरादाबाद में चोरी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इनका ठिकाना दिल्ली में भी है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरी के मामले में सास अभी फरार चल रही है, जिसकी गिरफ्तार जल्द की जाएगी.

काशीपुर में बाइक चोर गिरफ्तार:काशीपुर पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोर पूर्व में भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. काशीपुर कोतवाली में सीओ अनुषा बड़ोला ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बीते 14 अप्रैल को कटोराताल स्थित दिव्यांशु सिंधवानी की टैंट हाउस के बाहर खड़ी बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एसआई विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने गंगेबाबा रोड स्थित नागनाथ मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर वापस भागने लगे. जिन्हें पुलिस टीम ने तत्परता से पकड़ लिया. बाइक को मशीन से चेक करने पर इंजन व चैचिस नंबर मिलान न होने पर चोरी की बाइक दिव्यांशु की निकली. पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम करबला काली बस्ती निवासी शाहरुख व जसपुरखुर्द पाकीजा कॉलोनी निवासी नफीस अहमद बताया. दोनों की निशानदेही पर 5 अन्य चोरी की बाइक बरामद हुई. उन्होंने बताया कि दोनों पकड़े गए अभियुक्त अक्सर चोरियां करते हैं. उन्होंने बताया कि शाहरुख लूट व अवैध असलहा के मामले में जेल जा चुका है. जबकि, नफीस पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंःकिशोरी ने रची खुद के अपहरण की झूठी साजिश, जांच में पुलिस के छूटे पसीने, खुलासे से उड़े परिजनों के होश

Last Updated : Apr 18, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details