देहरादून: राजधानी देहरादून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बुजुर्ग महिला से चेन लूट और वाहन चोरी के तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है. इन तीनों ही मामलों में पुलिस ने पंजाब के दो शातिर अपराधियों को बदरी कॉलोनी के जंगल से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, स्कूटी और बुजुर्ग महिला से लूटी गई चैन बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब भगाने की फिराक में थे.
पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को नथुवाला रायपुर देहरादून निवासी ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में अंगेठी रेस्ट्रॉन्ट के पास से अपनी मोटर साइकिल के चोरी होने, सविता पाल निवासी आदर्श कॉलोनी ने अपनी स्कूटी चोरी होने और नीलम रतरा निवासी नेहरू कॉलोनी ने सनातन धर्म मंदिर जीएसटी आफिस वाली गली में अज्ञात कार सवार व्यक्तियों द्वारा उनकी चैन लूट लेने की रिपोर्ट थाना नेहरू कॉलोनी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बताया कि लगातार हुई तीन घटनाओं के बाद थाना नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीम ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर जानकारियां जुटाई. इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया. वहीं पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी संक्रिय कर रखा था.