देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 में एक तरफ जहां मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर फर्जी वोट डालने के आरोप भी लग रहे हैं. बीजेपी देहरादून महानगर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूप में अबतक 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. अल्मोड़ा में ढाई सौ फर्जी वोटों पर भाजपा ने शिकायत की है तो वही स्लो वोटिंग से बीजेपी परेशान है.
ईटीवी भारत ने बीजेपी के कंट्रोल रूम में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और जाना कि उनके पास किस तरह की शिकायत आ रही है. इस बारे में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल से बात भी की. पुनीत मित्तल निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से निर्वाचन आयोग के लिए कोऑर्डिनेटर भी हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी टीम सुबह से ही प्रदेशभर के मतदान केंद्रों पर नजर रख रही है. बीजेपी के कॉल सेंटर में सुबह से ही कॉल आ रही हैं. अभीतक बीजेपी के पास 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें की कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम न होने के मामले सामने आए हैं. वहीं मतदान भी काफी स्लो हो रहा है, जो काफी चिंता की बात है.
इसके अलावा बीजेपी के निर्वाचन आयोग कोऑर्डिनेटर समिति के सदस्य और लीगल एडवाइजर राजीव शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश भर से लोग संपर्क कर रहे हैं, जिसका वह हाथों हाथ निदान भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में कुछ ऐसे लोगों के मतदान की शिकायत सामने आई थी, जो कि राज्य के बाहर के लोग हैं. आरोप है कि वहां पर फर्जी वोटर कार्ड पर मतदान हो रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है.
राजीव शर्मा ने बताया कि ऐसे तकरीबन ढाई सौ वोटर हैं, जो रहने वाले तो यूपी के हैं, लेकिन उन्हें उत्तराखंड का दिखाया गया है. ऐसे लोगों की शिकायत की गई है और इन लोगों का मतदान रोकने के लिए निर्वाचन से रिक्वेस्ट की गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई जगहों पर मतदान से पहले वोटर आईडी चेक नहीं किये जा रहे हैं, जिसमें कि देहरादून दीपनगर का तारा देवी इंटर कॉलेज एक बूथ है. वहां पर भी संबंधित रिटर्निग ऑफिसर से शिकायत करके प्रक्रिया को सही और पारदर्शी कार्रवाई की गई.
पढ़ें---
- हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा
- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लिस्ट में नहीं मिल रहा हरीश रावत का नाम, जानें हर अपडेट
- उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला
- उत्तराखंड निकाय चुनाव में सात समुंदर पार से वोट डालने नैनीताल आईं डॉक्टर अनीता राणा, कमिश्नर दीपक रावत ने भी किया मतदान