उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के पास नीलकंठ पैदल मार्ग पर मिली युवती की लाश, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस - Dead body of girl found - DEAD BODY OF GIRL FOUND

ऋषिकेश के पास नीलकंठ पैदल मार्ग पर युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है, जिसके बाद उसका शव झाड़ियों में फेंका गया है. पुलिस मामले की जांज में जुटी हुई है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 4:27 PM IST

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवती की लाश ऋषिकेश के पास नीलकंठ पैदल मार्ग पर झाड़ियों में पड़ी मिली है. युवती के गले में फंदा भी मिली है, जिस कारण आशंका जताई जा रही है कि पहले युवती की गला घोटकर हत्या की गई और फिर उसकी लाश यहां फेंक दी गई.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने बताया कि सोमावर सुबह नीलकंठ पैदल मार्ग पर धांधला पानी से पुलिया खेत के लिए जाने वाले रास्ते पर युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस के मुताबिक शव झाड़ियां में पड़ा हुआ था. युवती का गले में फंदा मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी. हालांकि अभीतक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वैसे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शव को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर एक दुपट्टा मिला है और गले पर निशान मिले हैं. इस आधार पर तो यहीं कहा जा सकता है कि महिला की गला घोटकर हत्या की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details