ETV Bharat / state

रायवाला में मामूली से विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, महिला की मौत, तीन गिरफ्तार - RISHIKESH RAIWALA CONTROVERSY

हरिपुर कला में एक खाली प्लॉट में यूरिनल किए जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, लाठी डंडों से हुआ हमला

RISHIKESH RAIWALA CONTROVERSY
ऋषिकेश में चले लाठी डंडे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 8:19 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और लाठी डंडे चले. घटना में एक महिला की जान चली गई. शिकायत पर पुलिस ने मामले में लाठी डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया हरिपुर कला क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद हमलावर तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल लाठी डंडे लोहे की रॉड बरामद हुई है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. आरोपियों की पहचान ऋषभ, राहुल और सचिन धीमान के रूप में हुई है. मामले में पुलिस की अग्रिम जांच और कार्रवाई प्रचलित है.


बता दें बीते रोज हरिपुर कला में एक खाली प्लॉट में युवक द्वारा यूरिनल किए जाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद में ऋषभ धीमान राहुल धीमान सचिन धीमान विकास दत्त और सोनू ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया. उसके परिवार वालों को भी लाठी डंडों से पीटा. घटना में लाठी डंडों से कई लोग घायल हुए. इसमें एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले में हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. उनके खिलाफ एक्शन लिया.

पढे़ं- लक्सर में किशोरी के अपहरण पर आमने-सामने आए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव, इलाके में फोर्स तैनात

ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और लाठी डंडे चले. घटना में एक महिला की जान चली गई. शिकायत पर पुलिस ने मामले में लाठी डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया हरिपुर कला क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद हमलावर तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल लाठी डंडे लोहे की रॉड बरामद हुई है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. आरोपियों की पहचान ऋषभ, राहुल और सचिन धीमान के रूप में हुई है. मामले में पुलिस की अग्रिम जांच और कार्रवाई प्रचलित है.


बता दें बीते रोज हरिपुर कला में एक खाली प्लॉट में युवक द्वारा यूरिनल किए जाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद में ऋषभ धीमान राहुल धीमान सचिन धीमान विकास दत्त और सोनू ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया. उसके परिवार वालों को भी लाठी डंडों से पीटा. घटना में लाठी डंडों से कई लोग घायल हुए. इसमें एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले में हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. उनके खिलाफ एक्शन लिया.

पढे़ं- लक्सर में किशोरी के अपहरण पर आमने-सामने आए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव, इलाके में फोर्स तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.