ETV Bharat / state

गंगा में डूबने से बीटेक छात्र की मौत, दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था ऋषिकेश - STUDENT DIES AFTER DROWNING GANGA

ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला में गंगा में डूबने से यूपी के छात्र की मौत.

STUDENT DIES AFTER DROWNING GANGA
गंगा में डूबने से बीटेक छात्र की मौत (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 9:55 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह गाजियाबाद से चार दोस्त घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचे. दोपहर के समय सभी दोस्त मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चले गए. नहाते हुए 20 वर्षीय वैभव शर्मा का पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया. दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दोस्तों से जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा की गहराई में युवक की खोजबीन शुरू की. करीब आधे घंटे के बाद बेहोशी की हालत में वैभव को बाहर निकला. जिसे आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वैभव को मृत घोषित कर दिया.

लक्ष्मणझूला थाना के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण का कहना है कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. मृतक मूल रूप से बड़ौत, बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो गाजियाबाद में बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की गई जान

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह गाजियाबाद से चार दोस्त घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचे. दोपहर के समय सभी दोस्त मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चले गए. नहाते हुए 20 वर्षीय वैभव शर्मा का पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया. दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दोस्तों से जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा की गहराई में युवक की खोजबीन शुरू की. करीब आधे घंटे के बाद बेहोशी की हालत में वैभव को बाहर निकला. जिसे आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वैभव को मृत घोषित कर दिया.

लक्ष्मणझूला थाना के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण का कहना है कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. मृतक मूल रूप से बड़ौत, बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो गाजियाबाद में बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.