रुद्रपुरः 38वें नेशनल गेम्स के हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने अपने तीन लीग मैचों में से दो मैच जीत कर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है. वहीं महिला टीम अपना तीसरा लीग मैच उत्तर प्रदेश से हारकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. 10 फरवरी को मनोज सरकार स्टेडियम में हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे.
रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में 38वें नेशनल गेम्स के तहत चल रहे हैंडबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने रविवार को दिल्ली को 36-25 गोल से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. पुरुष वर्ग में आज सुबह पहला मैच झारखंड और गोवा के बीच खेला गया. जिसमें झारखंड ने 36 गोल कर मैच जीता. इस दौरान गोवा की टीम 10 ही गोल कर पाई.
वहीं दूसरा मैच हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा टीम ने 29 गोल कर मैच में जीत दर्ज की. जबकि छत्तीसगढ़ 22 ही गोल कर पाया. तीसरा मैच उत्तराखंड और दिल्ली के बीच हुआ. जिसमें उत्तराखंड ने जीत दर्ज की. वहीं चौथा मैच सर्विसेज और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें सर्विसेज द्वारा 28 गोल कर मैच में जीत दर्ज की गई. इस दौरान राजस्थान की टीम 23 गोल ही कर पाई. पांचवां मैच गोवा और हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने जीत दर्ज करते हुए 38 गोल किए. जबकि गोवा 21 गोल ही कर पाई.
वहीं, महिला वर्ग में पहला मैच हिमाचल और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें हिमाचल ने 42 गोल करते हुए मैच को अपनी झोली में डाल. इस दौरान राजस्थान की टीम महज 12 गोल ही कर पाई. दूसरा मैच यूपी और उत्तराखंड के बीच खेला गया. जिसमें यूपी ने बाजी मारते हुए 39 गोल कर मैच जीत लिया. जबकि उत्तराखंड की टीम 14 गोल ही कर पाई. तीसर मैच हरियाणा और दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने 38 गोल के साथ मैच में जीत दर्ज की तो दिल्ली 20 ही गोल करने में कामयाब रहा. अब 10 फरवरी को हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे.