हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में चाइनीज मांझे से आज एक बार फिर बड़ी घटना घटी है. कनखल ज्ञान लोक कॉलोनी के रहने वाले मानस रस्तोगी इस बार चाइनीज मांझे के शिकार हुए हैं. मानस रस्तोगी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार बाईपास से जा रहे थे. तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उनका गला कट गया. उनके होंठ पर 16 टांके आए हैं. हाथ की अंगूठे की नसें कट गई है. उन्होंने बंगाली हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट रेफर कर दिया है.
चाइनीज मांझे से घायल हुए मानस रस्तोगी का हाल-चाल पूछने पहुंचे भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार बहुत ज्यादा भावुक हो गए. उन्होंने कहा प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है. चाइनीज मांझा लोगों की जान पर आफत बन रहा है. बता दें हरिद्वार जिले में बसंत पंचमी के दिन से लेकर अब तक 30 से ज्यादा लोग चाइनीज मांझे का शिकार हुए हैं. इनमें से दो लोगों की जान भी चली गई है.
चाइनीज मांझे में प्लास्टिक और धातु का मिश्रण होता है. इसमें पिसे कांच का मिश्रण भी होता है. इस कारण ये सामान्य मांझे की तुलना में काफी धारदार होता है. इसके साथ ही इसमें धातु होने के कारण ये विद्युत का सुचालक भी है. इस कारण इसके विद्युत लाइन को छूने से करंट आने का भी खतरा होता है. ये मांझा इतना सख्त होता है कि आसानी से टूटता भी नहीं है. इसी कारण इसमें फंसने से इंसानों और पक्षियों के साथ जानवरों को भी घाव हो जाते हैं या फिर मौत हो जाती है.
पढ़ें- चाइनीज मांझा: हरिद्वार में एक दिन में 35 केस, दो लोगों की ले चुका जान, विवाद में नेता भी उलझे