मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान मेहसी थाना के मोहब्बत छपरा की रहने वाले नसीम अख्तर की पत्नी समीना खातून के रुप में हुई है. मृतका की अपनी देवरानी से मामूली कहा सुनी हुई, लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि देवर और देवरानी ने समीना खातून को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
मोतिहारी में हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुल्हाड़ी की चोट से समीना की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के जांच में जुट गई. मृतका के पति नसीम अख्तर ने बताया कि वह टाइल्स मजदूर का काम करता है. रविवार को काम करने गया था. काम करके लौटा तो मेरी पत्नी समीना खातून की मेरे छोटे भाई नाजिर अख्तर और उसकी पत्नी तान्या के साथ झगड़ा हो रहा था.बीच बचाव करने गया तो उनलोगों ने मुझे भी पीट दिया.
थाने में हत्या का मामला दर्ज:उन्होंने बताया कि मेरे भाई और उसकी पत्नी ने हमदोनों पति-पत्नी को काफी पीटा. जिसमें मेरी पत्नी नसीमा का काफी चोट लगी. आनन फानन में अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है.पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.