छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अंडर कंट्रोल है क्राइम, कैबिनेट के अयोध्या दौरे से गोलीकांड को जोड़ना गलत: विष्णु देव साय - Crime control in Chhattisgarh - CRIME CONTROL IN CHHATTISGARH

रामलला के दर्शन कर रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्राइम कंट्रोल में है. रायपुर में जो गोलीबारी हुई है उसके आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा. विपक्ष के तंज पर साय ने कहा कि गोलीबारी घटना का हमारे अयोध्या दौरे से क्या लेना देना है. विपक्ष ने कहा था कि कैबिनेट अयोध्या में है और यहां अपराधी बेलगाम हो गए हैं.

Crime is under control in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में अंडर कंट्रोल है क्राइम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 14, 2024, 5:52 PM IST

रायपुर: अयोध्या दौरे से वापस लौटने के बाद सीएम साय ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया ने जब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधी दोनों पर लगाम लगाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बीते दिनों अमन साहू गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. जो भी गैंग यहां उत्पात मचाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम ने विपक्ष के आरोपों पर भी जोरदार प्रहार किया.

छत्तीसगढ़ में अंडर कंट्रोल है क्राइम (ETV Bharat)


प्रदेश में कानून व्यवस्था है कंट्रोल में:कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर भी सीएम साय ने जवाब दिया. सीएम ने कहा कि पूर्व में लॉरेंस और अमन साहू गैंग ने यहां पर अपनी पैठ बनाने की कोशश की थी. हमारी मुस्तैद पुलिस ने उनको गुर्गों को दबोच लिया. सीएम ने दावा किया है कि जो भी गोलीबारी की घटना में शामिल हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साय ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे. जो भी एक्टिव गैंग यहां हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस लगातार अपना काम कर रही है. अपराधियों को पकड़ने का काम भी जारी है. पूर्व में लॉरेंस और अमन साहू गैंग पर भी शिकंजा कसा गया है. जो वारदात हुई है उस मामले को भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. अपराध और अपराधियों दोनों पर लगाम लगाया जाएगा. अयोध्या दौरे पर कैबिनेट गई इसलिए क्राइम हुआ ये बातें बिल्कुल ही गलत है. उपचुनाव के जो नतीजे हैं वो जगह के हिसाब से अलग अलग हैं. जनता अपने तरीके से निर्णय देती है. जो जनादेश आया है वो स्वीकार है.- विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

'कोई भी गैंग हो जल्द पकड़ा जाएगा': दरअसल शनिवार को रायपुर में गोलीबारी की घटना हुई जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा. कांग्रेस का कहना था कि पूरी कैबिनेट अयोध्या में है और यहां गैंगवार और गोलीबार हो रही है. सीएम ने कांग्रेस के तंज पर जवाब भी दिया. सीएम ने उपचुनाव में मिली हार पर कहा है कि हर जगह की सियासत अलग अलग होती है. जनता जिसे चाहती है उसे जिता देती है. हार जरुर हुई है ये हमारे लिए समीक्षा का विषय है.

रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग पर शक, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी - Lawrence Bishnoi and Aman Sahu
अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला अरेस्ट, विदेशी नंबरों से करता था डील, फेसबुक को बनाया पिस्टल बेचने का जरिया - AMAN SAHU GANG RAJVEER SINGH ARRESTED
शूटर्स के निशाने पर छत्तीसगढ़! इस वजह से यहां के कारोबारियों के लिए दी जा रही सुपारी - Chhattisgarh on target of shooters

ABOUT THE AUTHOR

...view details