भीलवाड़ा: राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को आर्म्स एक्ट के तहत अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान आर्म्स एक्ट में 8 प्रकरण पंजिबद्ध करते हुऐ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और पकड़े गए अपराधियों से चाकू, छुरा, तलवार सहित बंदूक जब्त की गई.
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में अपराधियों की धरपकड़ और धारदार हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के तमाम थाना अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर टास्क दी गई. इन टीमों द्वारा दिए गए टास्क के अनुसार कुल 8 प्रकरण पंजिबद्ध किए गए. बिजौलिया व मांडल थाना क्षेत्र में 2-2 प्रकरण, प्रतापनगर, बिगोद, गंगापुर व कोतवाली थाने पर 1-1 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए. अभियान में कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें :बड़ी कार्रवाई : रंगदारी एवं कातिलाना हमले के इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
गिरफ्तार आरोपी : दुर्गाशंकर पिता नाथू लाल अहीर उम्र 31 साल निवासी परकोटे के अंदर बिजौलिया को धारदार छुरा रखने के आरोप में. राजेश पिता रतन लाल भील उम्र 24 साल निवासी बीगोद थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा को धारदार चाकू रखने के आरोप में. अबरार मोहम्मद पिता श्री आलमबक्स जाति पठान उम्र 28 साल निवासी मस्जिद के पास कच्ची बस्ती कावाखेडा थाना कोतवाली भीलवाड़ा को धारदार चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
वहीं, नरेश उर्फ कल्लु पिता श्री शंकर लाल ढोली उम्र 28 साल निवासी आटुण थाना पुर जिला भीलवाड़ा हाल आजाद नगर भीलवाडा को तलवार रखने के आरोप में. श्री सलमान पिता सलीम अन्सारी उम्र 28 साल निवासी गंगापुर थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा को धारदार चाकू रखने के आरोप में. प्रहलाद पिता बक्सु रेगर उम्र 24 साल निवासी नीम का खेड़ा थाना माण्डल जिला भीलवाड़ा को तलवार रखने के आरोप में और भगवत लाल पिता लाल चन्द दरोगा उम्र 33 साल निवासी सुरास थाना माण्डल जिला भीलवाड़ा को धारदार खंजरनुमा चाकू रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया.