बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में CISF और बदमाशों के बीच गोलीबारी, थर्मल प्लांट में घुसने की कोशिश कर रहे थे चोर - Firing in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल प्लांट में फायरिंग की घटना सामने आई है. चोरी करने घुसे बदमाशों ने सीआईएसएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी. बदले में सीएसआईएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. पढ़े पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 4:02 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कांटी थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई है. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान ने अपने बचाव में फायरिंग की. इसके बाद बदमाश भाग निकले.

सीआईएसएफ और बदमाशों के बीच गोलीबारी : मामले को लेकर कांटी थर्मल प्लांट, एनटीपीसी के पीआरओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि बुधवार को कुहासा अधिक था. इसी बीच कांटी थर्मल प्लांट एरिया परिसर के कोयला हैंडलिंग प्लांट के तरफ से पीछे से चोरी के नियत से बदमाश प्रवेश कर रहे थे. सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान की नजर बदमाशों पर पड़ गई. जवान बदमाश को भीतर प्रवेश करने से रोकने लगे. जवान के विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

"बदमाशों की ओर से की जा रही फायरिंग के बाद सीआईएसएफ जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान दोनों से ओर से फायरिंग हुई है. फायरिंग में एनटीपीसी की कोई व्यक्ति हताहत नहीं है."- चंद्र प्रकाश, पीआरओ, एनटीपीसी

कई बार चोरी का हुआ है प्रयास: एनटीपीसी के पीआरओ ने बताया कि चोरों को किसी भी कीमत पर एनटीपीसी के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बदमाश कई बार चोरी करने के नियत से प्रवेश करने की अथक प्रयास कर चुके हैं. लेकिन उन्हें अब कोई सफलता न मिली है. वहीं, मामले की जानकारी के बाद कांटी पुलिस पूरे दल - बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश किया एवं पूरे इलाके में बदमाशों की पहचान करने के लिए सघन सर्च अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के मुंह में मारी गोली, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details