मोतिहारी :बिहार में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के अरेराज ओपी क्षेत्र से पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से विभिन्न बैंकों के 58 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
मोतिहारी में साइबर फ्रॉड गिरफ्तार :साइबर फ्रॉड गोपालगंज जिला का रहने वाला है. बताया जाता है कि आरोपी ने एटीएम से लाखों रुपये की ठगी की है. जिला के साइबर सेल की मदद से इस साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
किस बैंक के कितने ATM मिले : गिरफ्तार साइबर फ्रॉड गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहित कुमार साह है. जिसके पास से एसबीआई के 10, पंजाब नेशनल बैंक के सात, बैंक ऑफ बड़ौदा के पांच, सेंट्रल बैंक के चार, एक्सिस बैंक के चार, यूनियन बैंक के चार, एचडीएफसी बैंक के चार, कैनरा बैंक के चार, यूको बैंक के तीन, बैंक ऑफ इंडिया के तीन, आईसीआईसीआई के तीन और अन्य बैंकों के सात एटीएम बरामद हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर फ्रॉड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है.