पटना: राजधानी पटना में आए दिन अपराध की घटना हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर कभी मोबाइल तो कभी चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं ऑटो लिफ्टर गैंग भी आए दिन यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को कोतवाली थाना, गांधी मैदान थाना और बुद्धा कॉलोनी की पुलिस ने एक साथ पटना जंक्शन पर पहुंचकर ऑटो और ई रिक्शा की जांच की गई. इससे ऑटो लिफ्टर गैंग में हड़कंप मच गया.
पटना पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान:दरअसल, पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पटना एसएसपी भी लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कई तरह के निर्देश भी दे रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार तीन थाने की पुलिस पटना जंक्शन पर पहुंचकर तमाम ऑटो और ई रिक्शा की जांच की. जांच में कमियां पाई गई और उसे पकड़ा गया है. पुलिस के पहुंचते ही पटना स्टेशन गोलंबर में हड़कंप मच गई और सभी ऑटो और ई रिक्शा वाले भागने लगे.
"पुलिस के द्वारा यह अभियान लगातार चलता रहता है. जगह-जगह बढ़ते ऑटो लिफ्टर गैंग और स्नैचिंग की घटना को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. जांच में ऑटो और ई रिक्शा की जांच में कमियां पाई गई है."-सीताराम प्रसाद, थानाध्यक्ष, गांधी मैदान
चेन स्नैचिंग और लूटपाट की घटना बढ़ी: बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी पटना के कोतवाली थाना, गांधी मैदान थाना, कंकड़बाग, कदम कुआं थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना काफी बढ़ गई है. वहीं ऑटो लिफ्टर गैंग लूटपाट के साथ-साथ पैकेटमारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसको देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे है तथा कई निर्देष दिए गए हैं.