ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहशत फैलाना अब आसान नहीं.. ऑटो लिफ्टर गैंग को दबोचने के लिए तीन थाने की पुलिस हुई सख्त - Patna police started auto checking - PATNA POLICE STARTED AUTO CHECKING

crime control in Patna: अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने के लिए पटना के तीन थाने की पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को ऑटो लिफ्टर गैंग को दबोचने के लिए जांच अभियान चलाया गया. पुलिस की मौजूदगी से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर

पटना में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
पटना में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 6:54 PM IST

पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस शख्त (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में आए दिन अपराध की घटना हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर कभी मोबाइल तो कभी चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं ऑटो लिफ्टर गैंग भी आए दिन यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को कोतवाली थाना, गांधी मैदान थाना और बुद्धा कॉलोनी की पुलिस ने एक साथ पटना जंक्शन पर पहुंचकर ऑटो और ई रिक्शा की जांच की गई. इससे ऑटो लिफ्टर गैंग में हड़कंप मच गया.

पटना पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान:दरअसल, पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पटना एसएसपी भी लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कई तरह के निर्देश भी दे रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार तीन थाने की पुलिस पटना जंक्शन पर पहुंचकर तमाम ऑटो और ई रिक्शा की जांच की. जांच में कमियां पाई गई और उसे पकड़ा गया है. पुलिस के पहुंचते ही पटना स्टेशन गोलंबर में हड़कंप मच गई और सभी ऑटो और ई रिक्शा वाले भागने लगे.

in article image
पटना में पुलिस की शख्ती से हड़कंप (ETV Bharat)

"पुलिस के द्वारा यह अभियान लगातार चलता रहता है. जगह-जगह बढ़ते ऑटो लिफ्टर गैंग और स्नैचिंग की घटना को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. जांच में ऑटो और ई रिक्शा की जांच में कमियां पाई गई है."-सीताराम प्रसाद, थानाध्यक्ष, गांधी मैदान

चेन स्नैचिंग और लूटपाट की घटना बढ़ी: बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी पटना के कोतवाली थाना, गांधी मैदान थाना, कंकड़बाग, कदम कुआं थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना काफी बढ़ गई है. वहीं ऑटो लिफ्टर गैंग लूटपाट के साथ-साथ पैकेटमारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसको देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे है तथा कई निर्देष दिए गए हैं.

पटना में ऑटो जांच (ETV Bharat)

ऑटों और ई-रिक्शा जब्त:कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी के निर्देश पर बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लगातार चलाया जाएगा. जांच के दौरान कई ऑटो और ईरिक्शा को जब्त भी किया गया.

पटना में तीन थाने की पुलिस ने की जांच (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

कैसे होगा क्राइम कंट्रोल! रोहतास में बड़ी लापरवाही, पुलिस की हाजत से हथकड़ी सहित फरार हुआ कैदी - Prisoner Absconds In Rohtas

डीजीपी की जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में IPS आलोक राज, अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क - Bihar DGP Alok Raj

क्राइम कंट्रोल को लेकर SDPO के तेवर तल्ख, बोलीं- अवैध खनन बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अब लापरवाही नहीं SHO रिजल्ट दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details