पटना: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन ने उनको शपथ दिलाई.
आरिफ मोहम्मद खान का शपथ ग्रहण: केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज बिहार के 42वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
शपथ के बाद क्या बोले राज्यपाल?: मीडिया से बातचीत करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में काफी प्रतिभा है. बिहार के लोग काफी ऊर्जावान हैं. देश में बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए जो भी संभव होगा, वह जरूर करेंगे.
"अभी तो मैंने शपथ लिया है, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि बिहार में काफी प्रतिभा है और यहां के लोग काफी ऊर्जावान हैं. राज्यपाल के रूप में पूरे बिहार के लिए जो भी संभव होगा, आने वाले समय में मैं जरूर करूंगा."- आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार
लालू से मिलने क्यों गए थे?: नए साल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राबड़ी आवास पर जाकर मुलाकात के सवाल पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जेपी आंदोलन के समय से जो भी पुराने साथी हैं, वह उन सभी को जानते हैं. इसी को लेकर उनसे भी मुलाकात हुई. उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि क्या पुराने साथियों से नहीं मिल सकता हूं?
26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल: बिहार को 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल मिला है. आरिफ मोहम्मद खान से पहले एआर किदवई 14 अगस्त 1993 से 26 अप्रैल 1998 तक राज्य के राज्यपाल रहे थे. चुनावी साल में आरिफ मोहम्मद के गवर्नर बनने के बाद चर्चा तेज हो गई है कि आरजेडी के 'माय' समीकरण में सेंधमारी के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह उनको राज्यपाल बनाकर भेजा है.
कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान: बिहार के 42वें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल थे. जनता पार्टी, लोकदल, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में भी वह रह चुके हैं. नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री रहने वाले आरिफ मोहम्मद तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने शाहबानो कांड पर कांग्रेस को छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:
नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले नीतीश कुमार, राजेंद्र आर्लेकर को दी विदाई
CM नीतीश की मां की 14वीं पुण्यतिथि, कल्याण बिगहा पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दी श्रद्धांजलि
नवनियुक्त राज्यपाल पहुंचे राबड़ी आवास, लालू परिवार को दी नववर्ष की शुभकामनाएं