मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला के धरहरा में एक संदिग्ध बंग्लादेशी को हिरासत में लिया गया है. सीआरपीएफ ने लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा गांव से उसे पकड़ा. बाद में लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध बांग्लादेशी से पूछताछ कर रही है. मुंगेर के एसपी ने बताया कि संदिग्ध बांग्लादेशी के बारे में आईबी को जानकारी दी गयी है.
कैसे पकड़ा गयाः नव वर्ष को लेकर सीआरपीएफ जवानों द्वारा जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीएफ की टीम नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा गांव पहुंची. जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला. जिसके बारे में गांव वालों से पूछताछ की गयी तो किसी ने कुछ भी बताने से इंकार किया. जिसके बाद सीआरपीएफ जवान ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस कर रही पूछताछः पूछताछ में उसका नाम इब्राहिम खलील बताया जा रहा है. वह मुंगेर के धरहरा के पहाड़ी क्षेत्र में कैसे पहुंचा और क्यों आया? इस बारे में वह कुछ नहीं बता रहा है. वहीं पुलिस को पूछताछ में भी दिक्कत आ रही है, क्योंकि उसकी भाषा भी पूरी तरह से समझ में नहीं आ रही है. बाद में सीआरपीएफ ने उसे लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसे एसपी के निर्देश पर एसपी कार्यालय लाया गया है.
"सीआरपीएफ के जवानों ने एक संदिग्ध बंग्लादेशी को हिरासत में लेकर संबंधित थाना को सौंपा है. इसकी सूचना आईबी को भी दे दी गयी है. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कैसे यहां पहुंचा और क्यों यहां आया है."- सैयद इमरान मसूद, मुंगेर एसपी
इसे भी पढ़ेंः बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था