नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के इंटरस्टेट सेल ने एक ऐसे अपराधी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है जो डबल मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने फरार अपराधी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विजय कुमार उर्फ विजय (49) के रूप में की गई है. दोषी विजय यूपी के शेरगढ़ (मथुरा) के जटवारी गांव का रहने वाला है. 14 अप्रैल 2021 से पैरोल पर रिहाई के बाद से उसने सरेंडर नहीं किया था और पुलिस की पकड़ से लगातार बचता आ रहा था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, केशवपुरम थाने में 2002 में दर्ज एक निर्मम दोहरे हत्याकांड मामले में दोषी ठहराए गए विजय कुमार को 31 मार्च 2010 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इस दौरान 14 अप्रैल 2021 को कोविड-19 महामारी के दौरान विजय कुमार को 90 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था. इसके बाद उसको 7 अप्रैल 2023 को पैरोल अवधि पूरी होने के बाद आत्मसमर्पण करना था लेकिन वह लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा.