राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर जिले के गांव में मकानों में अचानक आई दरार, ग्रामीणों में मचा हडकंप, राजस्व विभाग ने जांच की - Cracks appeared in houses - CRACKS APPEARED IN HOUSES

अलवर के रामगढ़ उपखंड में एक गांव के मकानों में अचानक से दरारें आ गई. इस कारण ग्रामीण दहशत में है. प्रशासन ने मौके पर टीम भेजकर जांच करवाई है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CRACKS APPEARED IN HOUSES
अलवर जिले के गांव में मकानों में अचानक आई दरार (Photo ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:11 PM IST

अलवर जिले के गांव में मकानों में अचानक आई दरार (Video ETV Bharat Alwar)

अलवर: जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव बाहाला में बारिश के कारण अचानक से 15 से 20 सभी मकान में 3 सेंटीमीटर चौडी दरारें आ गई. इन दरारों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी तो रामगढ़ एसडीएम नीतू करोल ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज कर जांच करवाई. टीम ने रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार उमेश चंद शर्मा को सौंप दी है.

ग्रामीण रामावतार जाटव, लक्ष्मण सिंह, रामस्वरूप, रामप्रसाद और जगमोहन ने बताया कि दो दिन पहले बारिश के कारण अचानक से सभी के मकान में दरार आ गई. यह दरार करीब तीन सेंटीमीटर चौड़ी थी. इस कारण ग्रामीणों में भय माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बाहाला गांव आबादी क्षेत्र के अंदर है, लेकिन गांव में ही 20 से 25 मकान टीले पर बने हुए हैं. अचानक से टीला खिसकने के कारण मकान में दरारें आई हैं.

पढ़ें: बारिश से स्कूल की दीवारों में आई दरारें, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने का लिया निर्णय

तहसीलदार उमेश चंद शर्मा ने बताया कि बाहाला गांव में टीले पर बने 15 से 20 मकान में अचानक से दरार आने की सूचना मिली थी. इस पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई और मकान में आई दरार का मुआयना करवाया गया. मकानों में दरार आने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. सरकार द्वारा जो भी मुआवजा दिया जाएगा. उसके लिए उनके फार्म भरवा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details