पटना: बिहार में सरकार के भीतर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. महागठबंधन किया सरकार रहेगी या गिरेगी इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर चल रहा है. इसी बीच भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''महागठबंधन की सरकार अब जाने वाली है.''
'अब महागठबंधन सरकार जाने वाली है': राजभवन के भोज से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए महबूब आलम ने कहा कि ''वह पहले भी रोड पर थे, जनता की राजनीति करते थे और आगे भी गरीबों की आवाज सदन में उठाएंगे.'' सरकार के रहने और गिरने की भ्रम की स्थिति के सवालों पर महबूब आलम ने कहा कि ''अगर ऐसी चर्चा उठी है कि सरकार जा रही है तो नीतीश कुमार को इसे स्पष्ट करना चाहिए.''
'आरजेडी के संपर्क में बने हुए हैं हम': महबूब आलम ने कहा कि वह इतना ही कहेंगे कि बिहार में सरकार के भीतर चीजें सब ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह सब चीज जल्द ठीक होगा. फिलहाल अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. वह राजद से हमेशा संपर्क में रहते हैं और बातें होती रहती हैं. नीतीश कुमार से भी संपर्क था, लेकिन इधर कुछ दिनों से वैसी बातचीत नहीं हो पाई है.
नीतीश कुमार की ओर से सस्पेंस: आपको बता दें कि बिहार में जो घटनाक्रम चल रहा है इसके बीच यह तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाला बदलने वाले हैं. नीतीश कुमार अब महागठबंधन से एनडीए में जाने वाले हैं. महबूब आलम का बयान भी कुछ किसी ओर इशारा किया है. देखना ये है कि बिहार की सियासत में ये विवाद कब तक सुलझता है?
ये भी पढ़ें :-