पटना:बिहार के प्रख्यात चिकित्सक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर को पद्म भूषण सम्मान मिला है. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर औपचारिक तौर से इसका ऐलान कर दिया है. सरकार की घोषणा के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
सीपी ठाकुर पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित: 92 साल के डॉक्टर सीपी ठाकुर चिकित्सा जगत के जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है. सीपी ठाकुर भाजपा के कद्दावर नेताओं में भी शामिल हैं. डॉक्टर सीपी ठाकुर को कालाजार पर शोध के लिए पहले भी सम्मानित किया जा चुका है.
केंद्रीय मंत्री के पद पर भी योगदान:डॉक्टर सीपी ठाकुर ने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली है. सीपी ठाकुर 1999 से लेकर 2004 तक केंद्रीय मंत्री रहें. उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका मिला. साथ ही वे राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. वहीं उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहने का गौरव भी हासिल हुआ है.