डूंगरपुर: जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना शहर के एसबीपी कॉलेज में होगी. मतगणना में भाजपा, कांग्रेस, बीएपी सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. एसबीपी कॉलेज में 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी. इधर निर्वाचन आयोग के ओर से नियुक्त आब्जर्वर और डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मतगणना की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त आब्जर्वर के विवेकानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने एसबीपी कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का जायजा लिया. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर 16 टेबलें लगाई गई हैं. यहां कुल 18 राउंड में मतगणना होगी. प्रत्येक टेबल पर मतगणना के लिए 3-3 कार्मिकों को लगाया गया है. सीट के लिए कुल 1 लाख 89 हजार 858 वोटों की गिनती की जाएगी.